बाबू जगजीवन राम की 116वीं जयंती पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अर्पण की पुष्पांजलि

  • Post By Admin on Apr 05 2024
बाबू जगजीवन राम की 116वीं जयंती पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अर्पण की पुष्पांजलि

मुजफ्फरपुर : शुक्रवार को भारत के प्रथम उप प्रधानमंत्री सह स्वतंत्रता सेनानी जगजीवन राम की 116वीं जयंती पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा कार्यक्रम आयोजित की गई । कार्यक्रम तिलक मैदान स्थित जिला कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेस जिला प्रवक्ता समीर कुमार की अध्यक्षता में आयोजित हुई। इस दौरान वहां उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं ने उनके तैल्य चित्र पर पुष्पांजली अर्पित की ।

जिला प्रवक्ता समीर कुमार ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि जगजीवन बाबू ने संविधान सभा के सदस्य रहते हुए समाजिक न्याय को संविधान में निहित करवाया । जिस समय पाकिस्तान के टुकड़े किए गए उस वक्त जगजीवन बाबू भारत सरकार में रक्षामंत्री थे । हरित क्रांति और कृषि के आधुनिकीकरण में उनका योगदान उल्लेखनीय रहा । उन्होंने 30 वर्षों तक केन्द्रीय मंत्री के रूप में देश की सेवा की ।

जगजीवन राम के तैल्य चित्र पर पुष्पांजली अर्पित करने वालों में त्रिभुवन पटेल, रितेश कुमार सिन्हा, सविता श्रीवास्तव, नवल किशोर शर्मा, मो. जावेद खाँ, वीरेन्द्र कुमार यादव, गोपाल मिश्र, प्रभात चन्द्र, अरूण कुमार, खुर्शीद आलम, अजीत कुमार आदी प्रमुख रूप से शामिल थे ।