मुजफ्फरपुर को मिला करोड़ों का सौगात, 14 वार्डों की सड़कों का होगा कायाकल्प

  • Post By Admin on Feb 25 2025
मुजफ्फरपुर को मिला करोड़ों का सौगात, 14 वार्डों की सड़कों का होगा कायाकल्प

मुजफ्फरपुर : शहर में सड़क व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए मुख्यमंत्री समग्र विकास योजना के तहत 28 सड़कों के निर्माण को मंजूरी दे दी गई है। इन सड़कों के साथ-साथ नाले का भी निर्माण किया जाएगा। इस पूरी परियोजना पर लगभग 25 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है। बिहार शहरी आधारभूत संरचना विकास निगम लिमिटेड (बुडको) के मुख्य महाप्रबंधक ने नगर निगम अभियंताओं द्वारा तैयार एस्टीमेट की तकनीकी स्वीकृति दे दी है। अब प्रशासनिक स्वीकृति के लिए बुडको के परियोजना निदेशक को जिम्मेदारी सौंपी गई है।

जांच के लिए डीएम ने गठित की चार टीमें

योजना की पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए मुजफ्फरपुर के जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने चार विशेष जांच टीमों का गठन किया है। ये टीमें 48 घंटे के भीतर रिपोर्ट सौंपेंगी और यह जांचेंगी कि चयनित सड़कों की स्थिति वास्तव में खराब है या बिना जरूरत के ही इन सड़कों को योजना में शामिल किया गया है। साथ ही यह भी देखा जाएगा कि पहले से अच्छी स्थिति में मौजूद सड़कों को अनावश्यक रूप से पुनर्निर्माण कार्य में शामिल तो नहीं किया गया है। इस जांच दल में जिला प्रशासन, नगर निगम के अधिकारी और इंजीनियर शामिल किए गए हैं।

सिर्फ 14 वार्डों तक सीमित सड़क निर्माण, उठे सवाल

शहर के कुल 49 वार्डों में से सिर्फ 14 वार्डों की सड़कों का चयन किया गया है, जिससे परियोजना की निष्पक्षता पर सवाल उठ रहे हैं। वार्ड नंबर 48 और 49 में सबसे अधिक योजनाएं स्वीकृत की गई हैं, जिससे अन्य वार्डों के लोग नाराज हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि पूरे शहर को इस योजना का लाभ मिलना चाहिए, न कि केवल कुछ वार्डों तक इसे सीमित किया जाना चाहिए। अब देखना होगा कि प्रशासन इन सवालों का क्या जवाब देता है और परियोजना को कैसे निष्पक्ष रूप से लागू करता है।