बिहार गौरव महोत्सव में अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे मुजफ्फरपुर के कलाकार

  • Post By Admin on Feb 11 2025
बिहार गौरव महोत्सव में अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे मुजफ्फरपुर के कलाकार

मुजफ्फरपुर : बिहार की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को प्रदर्शित करने के लिए बिहार गौरव महोत्सव 2025 का आयोजन 12 और 13 फरवरी को प्रेमचंद रंगशाला, राजेंद्र नगर पटना में किया जाएगा। इस महोत्सव में मुजफ्फरपुर के कलाकार भी अपनी शानदार प्रस्तुति देंगे।

मंगलवार को नई बाजार, मुजफ्फरपुर में सरला श्रीवास सामाजिक सांस्कृतिक शोध संस्थान की एक बैठक आयोजित हुई, जिसकी अध्यक्षता संस्थान के संरक्षक विजय मिश्र ने की। उन्होंने बताया कि मुजफ्फरपुर के कलाकार इस महोत्सव में भाग लेंगे और अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे।

संस्थान के संयोजक एवं प्रसिद्ध कठपुतली कलाकार सुनील सरला ने जानकारी दी कि इस महोत्सव का आयोजन कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार सरकार एवं इंडिया रंगमंडल द्वारा किया जा रहा है। यह आयोजन भारत रत्न लोकनायक जयप्रकाश नारायण को समर्पित होगा और इसमें बिहार की लोक संस्कृति, परंपरा और आस्था को जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा।

महोत्सव में नाटक, लोक गायन, गाथा गायन और लोक नृत्य की शानदार प्रस्तुतियां होंगी। सरला श्रीवास सामाजिक सांस्कृतिक शोध संस्थान के कलाकार कठपुतली कला और लोक गायन की प्रस्तुति देंगे। इस कार्यक्रम में राज्य की सांस्कृतिक विविधता का भव्य संगम देखने को मिलेगा।