मुजफ्फरपुर : सड़क पर मिला इंसान का कटा पैर, मचा हड़कंप

  • Post By Admin on Apr 19 2025
मुजफ्फरपुर : सड़क पर मिला इंसान का कटा पैर, मचा हड़कंप

मुजफ्फरपुर : शनिवार सुबह शहर के बीचों-बीच उस वक्त हड़कंप मच गया जब कलमबाग चौक पर सड़क पर एक इंसान का कटा हुआ पैर पड़ा मिला। राहगीरों और स्थानीय लोगों में अफरातफरी मच गई। देखते ही देखते मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। जानकारी के अनुसार यह कटा पैर रेलवे के संविदाकर्मी आकाश कुमार का है, जो बिहार संपर्क क्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया था।

घटना हाजीपुर-मुजफ्फरपुर रेलखंड के रामदयालु नगर स्टेशन की है, जहां चलती ट्रेन से उतरने की कोशिश में आकाश का बायां पैर कमर के पास से कट गया। हादसे के बाद उसे आनन-फानन में सदर अस्पताल लाया जा रहा था, तभी रास्ते में कलमबाग चौक पर उसका कटा हुआ पैर एंबुलेंस से गिर पड़ा। राहगीरों ने जब सड़क पर पड़ा हुआ इंसानी अंग देखा तो दहशत फैल गई।

मामले की सूचना मिलते ही रेल थाना मुजफ्फरपुर की पुलिस मौके पर पहुंची। जख्मी को पहले सदर अस्पताल, फिर एसकेएमसीएच रेफर किया गया और वहां से उसकी हालत गंभीर देखते हुए पटना पीएमसीएच भेजा गया।

रेल थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने घटना की पुष्टि की है। जीआरपी मुजफ्फरपुर की ओर से बताया गया कि आकाश दानापुर रेल मंडल के अंतर्गत पटना जंक्शन पर संविदा सफाईकर्मी के रूप में कार्यरत है। वह हाजीपुर से ट्रेन पर सवार होकर रामदयालु स्टेशन आ रहा था। स्टेशन के नजदीक ट्रेन धीमी होने पर उतरने की कोशिश के दौरान वह गिर पड़ा और ट्रेन की चपेट में आ गया।

फिलहाल घायल का इलाज पटना पीएमसीएच में चल रहा है। पुलिस का कहना है कि अब तक जख्मी या उसके परिजनों का बयान नहीं मिल सका है। स्थानीय लोगों ने मानवीयता दिखाते हुए कटे अंग को कपड़े से ढंक दिया था।