वक्फ संशोधन विधेयक पर बोचहां में मुस्लिम संगठनों का हल्ला बोल, आंदोलन की दी चेतावनी

  • Post By Admin on Apr 05 2025
वक्फ संशोधन विधेयक पर बोचहां में मुस्लिम संगठनों का हल्ला बोल, आंदोलन की दी चेतावनी

मुज़फ्फरपुर : वक्फ संशोधन विधेयक के खिलाफ मुस्लिम समुदाय में बढ़ते आक्रोश का असर शनिवार को बोचहां प्रखंड के तुर्की गांव में देखने को मिला, जहां इंसाफ मंच और राष्ट्रीय युवा गठबंधन (आरवाईए) के संयुक्त तत्वावधान में एक विरोध सभा का आयोजन किया गया। बैठक में वक्ताओं ने इस विधेयक को मुस्लिमों की धार्मिक और सामाजिक पहचान पर सीधा हमला बताया और इसके खिलाफ निर्णायक आंदोलन का ऐलान किया।

सभा को संबोधित करते हुए आरवाईए के राष्ट्रीय अध्यक्ष आफताब आलम ने कहा कि यह विधेयक वक्फ बोर्ड की स्वायत्तता को समाप्त कर देगा और मुस्लिम समुदाय को अपनी संपत्तियों के संरक्षण और प्रबंधन से वंचित कर देगा। उन्होंने केंद्र सरकार पर मुस्लिम विरोधी नीतियों को थोपने का आरोप लगाते हुए कहा कि देश का संविधान सभी नागरिकों को धार्मिक स्वतंत्रता और सांस्कृतिक अधिकार देता है, जिसे छीनने की कोशिश की जा रही है।

इस मौके पर भाकपा-माले के प्रखंड सचिव रामबालक सहनी ने भी विधेयक की आलोचना करते हुए कहा कि यह सिर्फ मुस्लिम समुदाय ही नहीं, बल्कि सभी अल्पसंख्यक वर्गों के अधिकारों के खिलाफ है। उन्होंने इंसाफ मंच और आरवाईए के आंदोलन को खुला समर्थन देने की घोषणा की और कहा कि यह लड़ाई संविधान की आत्मा को बचाने की है।

विरोध सभा में मौलाना अबरार ने कहा कि वक्फ संपत्तियां सदियों से मुस्लिम समुदाय की धार्मिक, शैक्षणिक और सामाजिक गतिविधियों का केंद्र रही हैं। इन्हें किसी भी कीमत पर छीनने नहीं दिया जाएगा। उन्होंने समुदाय से एकजुट होकर इस साजिश का जवाब देने की अपील की। बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि आने वाले दिनों में बोचहां प्रखंड में एक विशाल विरोध मार्च निकाला जाएगा, जिसमें विभिन्न मुस्लिम संगठनों, स्थानीय जनप्रतिनिधियों और आम लोगों की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। आयोजकों ने बताया कि इस मार्च के माध्यम से विधेयक के खतरनाक प्रावधानों और इसके दूरगामी परिणामों को लेकर लोगों को जागरूक किया जाएगा।

विरोध सभा में तुर्की, बेगमपुर, औंछा, सहसा, भटौलिया, रामपुर, बंजरिया सहित कई गांवों से बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए और बिल की वापसी तक संघर्ष जारी रखने का संकल्प लिया ।