मुजफ्फरपुर-वैशाली में जमकर हुई ओलावृष्टि, किसानों के चेहरे पड़े पीले

  • Post By Admin on Apr 07 2018
मुजफ्फरपुर-वैशाली में जमकर हुई ओलावृष्टि, किसानों के चेहरे पड़े पीले

सुदामा न्यूज/मुजफ्फरपुर*–उत्तर बिहार के मुजफ्फरपुर एवं वैशाली जिले में आज प्रकृति ने जमकर कहर बरपाया। आज दोपहर यहां तेज आंधी के साथ आई वर्षा के दौरान जमकर ओले भी पड़े। मुजफ्फरपुर के सरैया एवं पारू समेत वैशाली जिले के कुछेक प्रखंड आज हुई ओलावृष्टि से काफी प्रभावित हुए हैं। इस इलाके में करीब एक घंटे तक तेज हवा के साथ ओलावृष्टि हुई जिससे खेतों में लगी गेहूं की फसल पूरी तरह बर्बाद हो गई। ओलावृष्टि के कारण आम और लीची की फसल को काफी नुकसान पहुंचा है। प्रकृति की इस मार से पीड़ित किसानों ने आक्रोशित होकर मुजफ्फरपुर-छपरा मुख्य मार्ग को मनिकपुर चौक के समीप जाम कर दिया। आक्रोशित किसान जिले के मौसम विभाग पर ओलावृष्टि से पूर्व अलर्ट जारी नहीं करने का आरोप लगाते हुए नुकसान हुए फसल का मुआवजा भी मांग रहे थे। मौके पर पहुंचे अधिकारियों द्वारा फसल क्षति का रिपोर्ट सरकार को तुरंत भेजने का आश्वासन दिये जाने के बाद किसानों ने किसानों ने सड़क जाम समाप्त किया. मुजफ्फरपुर के जिला कृषि पदाधिकारी ने प्रभावित प्रखंडों के बीएओ को फसल क्षति का सर्वे करने का तत्काल आदेश दिया है। आज की ओलावृष्टि ने किसानों की कमर तोड़ दी है।