रामनवमी के अवसर पर निकाले गए शोभा यात्रा में हिन्दू-मुस्लिम ने दिया भाईचारा का सन्देश
- Post By Admin on Mar 25 2018

मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर ज़िले में रामनवमी के शुभ अवसर पर शहर में निकाले गए शोभा यात्रा में मुस्लिम समुदाय के लोगो ने जमकर शोभा यात्रा में शिरकत की |
शहर के दामोदरपुर में मदरसा चौक के समीप मो. परवेज आलम (सामजसेवी सह पूर्व राजद प्रत्याशी काँटी विधानसभा) समेत सैकड़ो मुस्लिम भाइयों ने शोभा यात्रा में सम्मिलित होकर एक मिसाल कायम कर दिया |
वहीं शोभा यात्रा में सम्मिलित लोगो के लिए पानी, चाय व फल का उत्तम प्रबंध किया गया था | परवेज आलम ने बताया की हिन्दू-मुस्लिम समुदाय के सभी लोग एक है ,मज़फ़्फ़रपुर की पवन धरती पर हमारे बीच धार्मिक सौहार्द बहुत ही बेहतर है | जिसे हम सभी हमेशा बरक़रार रखेंगे | उन्होंने कहा कि कुछ लोग गलत राजनीती कर हिन्दू-मुस्लिम को एक दूसरे के विपक्ष करना चाहते है जिस बात से दोनों समुदाय के लोग भली भांति परिचित है और हमलोग किसी के बहकावें में नहीं आने वाले है | वहीं शोभा यात्रा के मौके पर सभी प्रसाशनिक अधिकारी मौजूद रहे |