चाईबासा में ग्रामीणों का आंदोलन, नक्सली संगठन पीएलएफआई बैकफुट पर
- Post By Admin on Dec 13 2024

रांची : झारखंड के चाईबासा जिले में नक्सली संगठन पीएलएफआई के खिलाफ ग्रामीणों का गुस्सा चरम पर है। उग्रवाद प्रभावित इलाकों में ग्रामीणों ने हथियार उठाकर आंदोलन शुरू कर दिया है। बीते एक सप्ताह में ग्रामीणों ने पीएलएफआई के तीन उग्रवादियों को मौत के घाट उतार दिया जिससे पूरा संगठन सकते में आ गया है।
घटनाओं के बाद पीएलएफआई ने पत्र जारी कर सफाई दी है। संगठन ने मृत उग्रवादियों को अपना कार्यकर्ता मानने से इनकार करते हुए उन्हें चोर गिरोह का सदस्य बताया। पीएलएफआई के प्रभारी मार्टिन जी ने अपने पत्र में लिखा कि चाईबासा में आतंक मचाने वाले लोग उनके संगठन से जुड़े नहीं थे। उन्होंने कहा कि यह किसी चोर गिरोह की करतूत है, जो संगठन को बदनाम करने की कोशिश कर रहा है।
दो सप्ताह पहले पीएलएफआई नक्सलियों ने चाईबासा में दो मासूम ग्रामीणों की हत्या कर दी थी। जिसके बाद ग्रामीणों ने संगठित होकर हथियार उठा लिए। ग्रामीणों के इस कदम से पीएलएफआई में भी खौफ का माहौल है। मार्टिन जी ने अपने पत्र में गुदरी के ग्रामीणों को संदेश दिया कि उनका संगठन हमेशा आम लोगों के लिए खड़ा रहा है और गलत काम करने वालों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी।