झारखंड पुलिस और बैंक ऑफ इंडिया के बीच रक्षक सैलरी पैकेज के लिए एमओयू पर हस्ताक्षर
- Post By Admin on Dec 12 2024
रांची : झारखंड पुलिस और बैंक ऑफ इंडिया के बीच एक महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर हुए हैं जिसके तहत पुलिस अधिकारियों और कर्मियों के लिए रक्षक सैलरी पैकेज की सुविधा प्रदान की जाएगी। यह समझौता पुलिस मुख्यालय में डीजीपी अनुराग गुप्ता की उपस्थिति में संपन्न हुआ।
एमओयू पर झारखंड पुलिस की ओर से डीजीपी अनुराग गुप्ता और बैंक ऑफ इंडिया की ओर से राँची फील्ड महाप्रबंधक मनोज कुमार ने हस्ताक्षर किए। इस विशेष पैकेज के तहत पुलिसकर्मियों को कई बीमा सुविधाएं दी जाएंगी।
बैंक ऑफ इंडिया द्वारा पूरे झारखंड में स्थित 550 से अधिक शाखाओं के माध्यम से पुलिसकर्मियों को व्यक्तिगत दुर्घटना और मृत्यु बीमा के तहत एक करोड़ रुपये, स्थायी पूर्ण विकलांगता पर 50 लाख रुपये, स्थायी आंशिक विकलांगता पर 25 लाख रुपये, वायुयान दुर्घटना में 2 करोड़ रुपये, सामान्य मृत्यु पर 10 लाख रुपये और दुर्घटना में मृत्यु होने पर आश्रित बच्चों की उच्च शिक्षा के लिए 10 लाख रुपये का बीमा प्रदान किया जाएगा। इसके अतिरिक्त पुलिसकर्मियों को न्यूनतम ब्याज दर पर पर्सनल ऋण की सुविधा भी दी जाएगी।