मोतिहारी पुलिस ने चलाया कुर्की अभियान, 100 कुख्यात अपराधियों के घर की कुर्की
- Post By Admin on Dec 18 2024

मोतिहारी : जिले में अपराधियों के खिलाफ मोतिहारी पुलिस ने एक बड़ा अभियान शुरू किया है। जिले के एसपी स्वर्ण प्रभात के नेतृत्व में पुलिस ने फरार चल रहे कुख्यात अपराधियों के खिलाफ एक व्यापक कुर्की अभियान चलाया। जिसमें 100 कुख्यात अपराधियों के घरों की कुर्की की गई। इस अभियान के तहत अपराधियों की संपत्ति को जब्त करने की प्रक्रिया की गई ताकि उन्हें कानून के सामने लाया जा सके।
एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि ज़िले के विभिन्न अपराधों में फरार चल रहे लगभग 100 कुख्यात अपराधियों की पहचान की गई है। इनमें से कुछ अपराधियों ने आत्मसमर्पण कर दिया। जबकि जिन अपराधियों ने सरेंडर नहीं किया, उनके घरों की कुर्की की गई है। उन्होंने बताया कि जिले के सभी 50 थानों के थानाध्यक्ष के साथ सर्कल इंस्पेक्टर और एसडीपीओ ने सभी अपराधियों की कुर्की जब्ती की कार्यवाई कीl साथ ही जिन अपराधियों ने अपनी अवैध संपत्ति के जरिए अकूत दौलत कमाई है उनके खिलाफ भी कठोर कार्रवाई की जाएगी।
एसपी खुद अभियान में शामिल हुए और छतैनी थाना क्षेत्र के धर्मसमाज रोड, खुदानगर में फरार अपराधी विश्वनाथ विश्वास के घर की कुर्की कराई। इस मौके पर एसपी ने कहा कि यह अभियान जिले भर में लगातार जारी रहेगा और अपराधियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। उनका कहना था कि पुलिस अपराधियों के खिलाफ हर संभव कार्रवाई करने के लिए प्रतिबद्ध है, ताकि जिले में शांति व्यवस्था कायम रहे।
इस अभियान के तहत पुलिस ने कुख्यात अपराधियों की पहचान करने और उनकी संपत्ति को कुर्क करने में सफलता पाई है। एसपी स्वर्ण प्रभात ने जिलेवासियों से अपील की है कि वे अपराधियों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई में सहयोग करें और समाज में शांति बनाए रखने में मदद करें।