पूर्व सैनिक सेवा परिषद मोतीपुर शाखा की मासिक बैठक संपन्न, ईसीएचएस पॉली क्लिनिक की समस्याओं पर चर्चा

  • Post By Admin on Mar 31 2025
पूर्व सैनिक सेवा परिषद मोतीपुर शाखा की मासिक बैठक संपन्न, ईसीएचएस पॉली क्लिनिक की समस्याओं पर चर्चा

मुजफ्फरपुर : पूर्व सैनिक सेवा परिषद, मुजफ्फरपुर की मोतीपुर शाखा की मासिक बैठक रविवार को गांधी चौक स्थित पूर्व सैनिक जितेंद्र गुप्ता के व्यावसायिक परिसर में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता शाखाध्यक्ष कृष्णा सिंह ने की, जबकि कोषाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने हाल ही में संपन्न स्थापना दिवस कार्यक्रम के आय-व्यय का विस्तृत लेखा-जोखा प्रस्तुत किया।

बैठक के दौरान ईसीएचएस पॉली क्लिनिक की व्यवस्थाओं पर विशेष चर्चा हुई। उपस्थित पूर्व सैनिकों ने दवा, डॉक्टरों और स्टाफ की कमी को लेकर चिंता जताई और इस समस्या के समाधान के लिए जिला टीम से बैठक कराने की मांग की। इस पर शाखाध्यक्ष कृष्णा सिंह ने आश्वस्त किया कि सदस्यों की भावनाओं को जिला टीम तक पहुंचाया जाएगा और जल्द ही इस विषय पर ठोस रणनीति बनाई जाएगी।

इसके अलावा, उन्होंने सभी लाभार्थियों से अपील की कि वे या उनके परिवार के किसी सदस्य द्वारा 64 केबी कार्ड का दुरुपयोग नहीं करने की एक स्वघोषणा पत्र 30 जून 2025 तक ईसीएचएस पॉली क्लिनिक में जमा कर दें, ताकि भविष्य में अनावश्यक जटिलताओं से बचा जा सके।

बैठक में कृष्णा सिंह, संजय कुमार सिंह, जितेंद्र गुप्ता, कामाख्या प्रसाद सिंह, राम इकबाल शर्मा, मनोज शाह, विश्वनाथ ठाकुर, जलेश्वर शाही, सुदर्शन शर्मा, विनय कुमार सिंह, केशव प्रसाद सिंह, शत्रुघ्न प्रसाद सिंह, सुभाष चंद्र पंडित, शंभू शाह समेत कई अन्य पूर्व सैनिक उपस्थित रहे।