मंत्री महेश्वर हजारी ने फीता काटकर प्रेस क्लब दरभंगा का किया उद्घाटन
- Post By Admin on Feb 22 2025

दरभंगा : बिहार सरकार के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के मंत्री महेश्वर हजारी ने शुक्रवार को प्रेस क्लब दरभंगा का फीता काटकर और दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी राजीव रौशन, वरीय पुलिस अधीक्षक जगुनाथ रेड्डी, उप विकास आयुक्त चित्रगुप्त कुमार, उप निदेशक जनसंपर्क सत्येंद्र प्रसाद, डीसीएलआर सदर संजीत कुमार समेत कई अन्य प्रशासनिक अधिकारी और प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक तथा सोशल मीडिया के पत्रकार उपस्थित थे।
मंत्री ने अपने संबोधन में कहा, “यह मेरे लिए गर्व की बात है कि जहां मेरी जन्मभूमि और कर्मभूमि है, वहां से प्रेस क्लब का उद्घाटन कर रहा हूँ। इस कार्य के लिए मैं जिला प्रशासन और पत्रकार बंधुओं का धन्यवाद करता हूँ।” उन्होंने प्रेस की भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि पत्रकार सरकार की योजनाओं को आम जनता तक पहुँचाने का काम करते हैं और जनता की समस्याओं को सरकार तक पहुंचाते हैं।
उन्होंने यह भी कहा कि सरकार का उद्देश्य है कि हर व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुँचे, विशेष रूप से जो सबसे अंतिम पंक्ति में बैठे हैं। उन्होंने प्रेस क्लब के उद्घाटन के महत्व को रेखांकित किया और कहा कि यह एक महत्वपूर्ण कदम है, जिससे पत्रकारिता को और अधिक मजबूती मिलेगी। उन्होंने प्रेस क्लब के सुसज्जित कमरों का निरीक्षण भी किया और इसे एक बेहतरीन पहल बताया।
वरीय पुलिस अधीक्षक जगुनाथ रेड्डी ने प्रेस की भूमिका की अहमियत पर बल देते हुए कहा कि प्रेस समाज की समस्याओं को उजागर करता है, जैसे कि बिजली, सड़क और पुलिस विभाग से जुड़ी समस्याएँ। उनका कहना था कि इन समस्याओं को उठाकर पत्रकार समाज के हित में महत्वपूर्ण योगदान देते हैं।
जिलाधिकारी राजीव रौशन ने प्रेस के योगदान को सराहा और कहा कि दरभंगा की पत्रकारिता एक उदाहरण के रूप में सामने आई है। उन्होंने यह भी कहा कि पत्रकार अपने दायित्व को समझते हुए समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाते हैं और उनकी कलम कभी गलत दिशा में नहीं जाती। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ पत्रकार नवीन कुमार सिन्हा ने किया। इस अवसर पर जिले के सभी प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और सोशल मीडिया के पत्रकार उपस्थित थे।