मंत्री जनक राम ने बिहरौरा विद्यालय का किया निरीक्षण, छात्राओं और विकास मित्रों को दी प्रेरणा
- Post By Admin on Sep 27 2025

लखीसराय : बिहार के अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग के माननीय मंत्री श्री जनक राम ने शनिवार को लखीसराय जिले के डॉ. भीमराव अंबेडकर आवासीय विद्यालय, बिहरौरा का निरीक्षण किया।
मंत्री श्री जनक राम ने विद्यालय की शैक्षणिक एवं गैर-शैक्षणिक व्यवस्थाओं, छात्रावास, भोजन व्यवस्था और स्वच्छता की स्थिति का विस्तृत निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने अध्ययनरत छात्राओं से सीधे संवाद किया और पठन-पाठन, भोजन की गुणवत्ता, स्वच्छता एवं अन्य व्यवस्थाओं पर उनकी राय जानकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। मंत्री ने छात्राओं को मैट्रिक परीक्षा उपरांत अपने भविष्य के लक्ष्यों को निर्धारित करने के लिए मार्गदर्शन भी दिया।
विद्यालय निरीक्षण के दौरान अभिभावक-शिक्षक संगोष्ठी में शामिल अभिभावकों से भी छात्राओं को उपलब्ध कराई जा रही विभिन्न सुविधाओं की जानकारी ली गई। अभिभावक और छात्रा दोनों ही विभाग द्वारा दी जा रही सुविधाओं से संतुष्ट दिखाई दिए।
विद्यालय निरीक्षण के पश्चात माननीय मंत्री श्री जनक राम ने लखीसराय जिले में कार्यरत 92 विकास मित्रों के साथ मंत्रणा कक्ष में बैठक की। बैठक में विकास मित्रों द्वारा डॉ. समग्र सेवा अभियान के तहत महादलित परिवारों के हित में किए गए कार्यों की सराहना की गई। मंत्री ने उन्हें भविष्य में भी अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के उत्थान के लिए निरंतर कार्य करने हेतु प्रेरित किया।
जिला पदाधिकारी श्री मिथिलेश मिश्र ने विकास मित्रों के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए उन्हें अपने पंचायत/वार्ड में पीछे छूटे हुए लोगों को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए प्रेरित किया। उप विकास आयुक्त श्री सुमित कुमार ने विकास मित्रों को महादलित परिवारों के विकास में जिला स्तर से हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।
बैठक में जिला पदाधिकारी श्री मिथिलेश मिश्र, उप विकास आयुक्त श्री सुमित कुमार, उप निदेशक (मुंगेर प्रमंडल), जिला कल्याण पदाधिकारी श्री राजीव रंजन कुमार, अनुमंडल कल्याण पदाधिकारी, सभी प्रखंड कल्याण पदाधिकारी एवं सभी विकास मित्र उपस्थित रहे।