उग्रवादी संगठन टीएसपीसी ने उमेडंडा गांव में दुकानों को बंद कराया, मारपीट की घटना

  • Post By Admin on Dec 03 2024
उग्रवादी संगठन टीएसपीसी ने उमेडंडा गांव में दुकानों को बंद कराया, मारपीट की घटना

रांची : बुढ़मू थाना क्षेत्र के उमेडंडा गांव में टीएसपीसी (ट्राइबल आर्म्ड मिलिटेंट) संगठन के पहाड़ी जी दस्ता के द्वारा दुकानों को बंद कराए जाने की घटना सामने आई है। सोमवार रात पहाड़ी जी दस्ता के सदस्य उमेडंडा पहुंचे और दुकानदारों के साथ मारपीट की। उग्रवादियों ने हथियार दिखा कर दुकानदारों से दुकानों को बंद करने के लिए दबाव डाला।

सूत्रों के मुताबिक, इस घटना से गांव में डर का माहौल बन गया है और स्थानीय लोग काफी चिंतित हैं। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और उग्रवादियों की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया है।