पटना में अगले साल से शुरू होगी मेट्रो सेवा, डिप्टी सीएम ने दी जानकारी
- Post By Admin on Nov 29 2024
पटना : बिहार की राजधानी पटना में मेट्रो सेवा की शुरुआत अगले साल स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर होने जा रही है। राज्य के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने विधानसभा में इस बड़ी घोषणा की। उन्होंने बताया कि पटना मेट्रो रेल परियोजना के पहले चरण का कार्य तेजी से चल रहा है और 15 अगस्त 2024 तक इसे जनता के लिए शुरू कर दिया जाएगा।
डिप्टी सीएम ने यह जानकारी वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए 32,506 करोड़ रुपये के दूसरे अनुपूरक बजट को पेश करते हुए दी। उन्होंने बताया कि यह बजट राज्य और केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं को पूरा करने के लिए निर्धारित किया गया है जिसमें पटना मेट्रो परियोजना भी शामिल है।
बता दे कि पटना मेट्रो परियोजना के पहले चरण में दो प्रमुख कॉरिडोर पर काम हो रहा है। जिसमें एक उत्तर-दक्षिण कॉरिडोर है जो पटना जंक्शन से दानापुर तक को जोड़ेगा तथा दूसरा पूर्व-पश्चिम कॉरिडोर है जो की पटना साहिब से एम्स कैंपस तक को जोड़ेगा। इन कॉरिडोर्स के शुरू होने से शहर के ट्रैफिक दबाव में कमी आएगी और लोगों को तेज, सुगम और आरामदायक यात्रा का विकल्प मिलेगा।
डिप्टी सीएम ने बताया कि इस बजट का उपयोग अन्य बुनियादी ढांचा परियोजनाओं और योजनाओं में भी किया जाएगा, जिनमें सर्व शिक्षा अभियान (एसएसए), राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन (एनआरएचएम) और पीएम श्री योजना शामिल हैं।
विधानसभा में इस बजट को ध्वनि मत से पारित किया गया। हालांकि, समाज कल्याण विभाग की योजनाओं में कथित अनियमितताओं को लेकर विपक्ष ने सदन से वाकआउट किया। समाज कल्याण मंत्री मदन साहनी ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, "विपक्ष गरीब और कमजोर वर्गों के हितों के खिलाफ है। इसीलिए बहस में हिस्सा लेने के बावजूद वो अनुपूरक मांग पारित होने के समय वाकआउट कर गए थे।"