मौसम विभाग ने पांच दिसंबर के बाद राज्य में कड़ाके की ठंड का जताया है पूर्वानुमान
- Post By Admin on Dec 03 2024

रांची : मौसम विभाग ने पांच दिसंबर के बाद बिहार में कड़ाके की ठंड पड़ने का पूर्वानुमान जताया है। विभाग के निदेशक के अनुसार, इस दौरान राज्य में तापमान में तीन से पांच डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की जा सकती है। जिसके कारण ठंड का असर बढ़ेगा।
निदेशक ने बताया कि तापमान में गिरावट के साथ-साथ सुबह और शाम के समय ठंडी हवाओं का सामना भी किया जा सकता है। इस बदलाव से लोगों को ठंड से राहत पाने के लिए अतिरिक्त तैयारियों की आवश्यकता होगी। ठंड के बढ़ने से स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं भी उत्पन्न हो सकती हैं। इसलिए लोगों को स्वास्थ्य की सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।