मुजफ्फरपुर में हरित दिवाली का संदेश, वायु प्रदूषण के प्रति जागरूकता को लेकर नुक्कड़ नाटक आयोजित
- Post By Admin on Oct 25 2024

मुजफ्फरपुर : बीते गुरुवार को बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण परिषद, पटना द्वारा वायु प्रदूषण के प्रति जन-जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से मुजफ्फरपुर में नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। "सूत्रधार" पटना, बिहार के कलाकारों ने शहर के प्रमुख स्थलों कच्ची पक्की चौक, गोबरसही चौक, दिल्ली पब्लिक स्कूल, उच्च विद्यालय भगवानपुर और रामदयालु सिंह महाविद्यालय में "हरित दिवाली, स्वस्थ दिवाली" नामक नाटक प्रस्तुत किया।
इस नाटक का निर्देशन संजय कुमार यादव ने किया, जिन्होंने बताया कि नाटक का मुख्य उद्देश्य लोगों को पटाखों से होने वाले नुकसान के प्रति जागरूक करना है। विशेष रूप से प्रतिबंधित पटाखों का उपयोग रोकने के लिए 24 अक्टूबर से शहर के विभिन्न चौक-चौराहों, नुक्कड़ों और विद्यालयों में इस नाटक का मंचन किया जा रहा है। नाटक के माध्यम से यह संदेश दिया जा रहा है कि पटाखों से निकलने वाली तेज आवाज कानों को हानि पहुँचाती है और धुआं स्वास्थ्य व पर्यावरण को नुकसान पहुँचाता है।
कठपुतली कलाकार सुनील सरला ने कहा कि माननीय सर्वोच्च न्यायालय और राष्ट्रीय हरित अधिकरण के निर्देशों के अनुसार राज्य के चार प्रमुख नगरीय क्षेत्रों – पटना, गया, मुजफ्फरपुर और हाजीपुर – में पटाखों के उपयोग पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया गया है। इन क्षेत्रों में पिछले वर्ष परिवेशीय वायु गुणवत्ता सूचकांक अत्यंत खराब पाया गया था। बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और जिला प्रशासन ने लोगों से इस आदेश का पालन करते हुए पर्यावरण-अनुकूल दीपावली मनाने का आग्रह किया है।
नुक्कड़ नाटक के आयोजन में संजय कुमार यादव, सुनील सरला, जीतेश श्रीवास्तव, महावीर साह, कुमकुम और सारिका जैसे कलाकारों ने भाग लिया।