वीर बाल दिवस पर बाल विवाह मुक्त भारत का संदेश, जागरूकता व शपथ कार्यक्रम आयोजित

  • Post By Admin on Dec 26 2025
वीर बाल दिवस पर बाल विवाह मुक्त भारत का संदेश, जागरूकता व शपथ कार्यक्रम आयोजित

लखीसराय : वीर बाल दिवस के अवसर पर महिला एवं बाल विकास निगम तथा जिला विधिक प्राधिकार, लखीसराय के संयुक्त तत्वावधान में संकल्प हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ वीमेन के सहयोग से बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत जागरूकता सह शपथ कार्यक्रम का आयोजन कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, कजरा में किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत छात्राओं के बीच खेलकूद प्रतियोगिता के आयोजन से हुई, जिससे छात्राओं में उत्साह और सहभागिता देखने को मिली। इसके पश्चात हब के जिला मिशन समन्वयक प्रशांत कुमार ने छात्राओं को संबोधित करते हुए ‘वीर बाल दिवस’ के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने माता गुजरी देवी के त्याग, धैर्य और मातृत्व की प्रेरणादायी गाथा साझा करते हुए बताया कि किस प्रकार उन्होंने अपने पौत्रों जोरावर सिंह और फतेह सिंह को बचपन से ही देश और धर्म के लिए बलिदान की शिक्षा दी। उन्होंने कहा कि वीर बाल दिवस हमें यह संदेश देता है कि राष्ट्र और धर्म की रक्षा के लिए आयु या संख्या नहीं, बल्कि साहस और विश्वास सबसे बड़ा बल होता है।

जिला विधिक प्राधिकार लखीसराय के अधिकार मित्र अजय कुमार यादव ने बाल विवाह को कानूनन अपराध बताते हुए कहा कि यह बालिकाओं के शारीरिक, मानसिक और सामाजिक विकास में बड़ी बाधा है। उन्होंने किसी भी प्रकार की कानूनी सहायता के लिए टोल फ्री नंबर 15100 पर संपर्क करने की अपील की।

वहीं लैंगिक विशेषज्ञ किस्मत कुमारी ने कहा कि बाल विवाह सभ्य समाज के मूल्यों के खिलाफ है। इससे बालिकाओं को शारीरिक, मानसिक और आर्थिक क्षति होती है, जिसकी भरपाई संभव नहीं है। उन्होंने बाल विवाह के विरुद्ध आवाज उठाने और महिला हेल्पलाइन टोल फ्री नंबर 181 पर संपर्क करने का आह्वान किया।

कार्यक्रम के अंत में बाल विवाह रोकथाम हेतु छात्राओं और उपस्थित लोगों को सामूहिक रूप से शपथ दिलाई गई। साथ ही स्वच्छता प्रबंधन किट का वितरण भी किया गया। मौके पर शिक्षिका नीतू कुमारी सहित छात्राएं अंकुश कुमारी, काजल कुमारी, सपना, सुजाता, लक्ष्मी कुमारी, सीता कुमारी एवं अन्य दर्जनों छात्राएं उपस्थित रहीं।