विश्व पर्यटन दिवस की तैयारी को लेकर होटल संचालक और मीडिया प्रतिनिधियों के साथ बैठक
- Post By Admin on Sep 25 2025
.jpg)
लखीसराय : आगामी विश्व पर्यटन दिवस (27 सितंबर 2025) को मनाने की तैयारियों को लेकर आज समाहरणालय स्थित मंत्रणा कक्ष में बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता अपर समाहर्ता श्री सुधांशु शेखर ने की, जिसमें होटल संचालक, कला शिक्षक, प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधि और सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर उपस्थित थे।
बैठक में नोडल पदाधिकारी पर्यटन श्री शशि कुमार ने विश्व पर्यटन दिवस मनाने से संबंधित विस्तृत जानकारी दी। अपर समाहर्ता श्री शेखर ने बताया कि लखीसराय में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कई पहल की जा रही हैं और शहर पर्यटन के क्षेत्र में तेजी से विकसित हो रहा है।
आगामी विश्व पर्यटन दिवस समारोह लखीसराय संग्रहालय के प्रेक्षागृह में आयोजित किया जाएगा। बैठक में नोडल पदाधिकारी पर्यटन श्री शशि कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी विनोद प्रसाद, जिला शिक्षा पदाधिकारी यदुवंश राम, कार्यक्रम पदाधिकारी सुश्री श्वेता कुमारी, रवि राज पटेल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।