सैनिकों की समस्याओं के समाधान हेतु बैठक, हर माह होगी नियमित समीक्षा

  • Post By Admin on Jan 15 2026
सैनिकों की समस्याओं के समाधान हेतु बैठक, हर माह होगी नियमित समीक्षा

लखीसराय : सेवारत सैनिकों, भूतपूर्व सैनिकों एवं उनके आश्रितों से जुड़ी समस्याओं के निराकरण को लेकर गुरुवार को टाउन हॉल स्थित प्रशासनिक भवन में जिला स्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला पदाधिकारी श्री मिथिलेश मिश्र ने की।

बैठक को संबोधित करते हुए जिला पदाधिकारी ने बताया कि राज्य सरकार की एक महत्त्वपूर्ण योजना के तहत सेवारत एवं भूतपूर्व सैनिकों की समस्याओं के समाधान के लिए जिला स्तरीय अनुश्रवण समिति का गठन किया गया है। इस समिति के अध्यक्ष जिला पदाधिकारी होते हैं, जबकि अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी, अग्रणी बैंक प्रबंधक सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी इसके सदस्य होते हैं। सैनिक कल्याण निदेशालय के जिला स्तरीय पदाधिकारी समिति के सचिव के रूप में कार्य करते हैं। इसके अतिरिक्त सेवानिवृत्त एवं सेवारत सैनिकों के प्रतिनिधि भी समिति में शामिल रहते हैं।

जिला पदाधिकारी ने कहा कि अब तक सैनिकों द्वारा व्यक्तिगत, ग्राम व समाज से जुड़ी, रोजगार, बैंकिंग एवं ऋण तथा कुछ विकासात्मक समस्याएं सामने रखी गई हैं। इन सभी विषयों के समाधान को लेकर जिला प्रशासन गंभीरता से कार्य करेगा। उन्होंने जानकारी दी कि सैनिकों के साथ सीधा संवाद बनाए रखने और उनकी समस्याओं के समयबद्ध निष्पादन के लिए प्रत्येक माह की 15 तारीख को इस समिति की बैठक नियमित रूप से आयोजित की जाएगी।

बैठक के दौरान उपस्थित सेवारत एवं भूतपूर्व सैनिकों ने जिला प्रशासन के प्रयासों की सराहना करते हुए आश्वस्त किया कि वे प्रशासन की हर सकारात्मक पहल में सहयोग करेंगे। उन्होंने अतिक्रमण विरोधी अभियान, किसान उत्पादक समूह (एफपीओ) के गठन, विद्यालयों में खेलकूद के विकास, एनसीसी से जुड़ी गतिविधियों सहित अन्य सामाजिक व विकासात्मक कार्यों में सक्रिय भागीदारी का भरोसा दिलाया।

जिला पदाधिकारी ने कहा कि सेवारत एवं भूतपूर्व सैनिकों का अनुशासन, नेतृत्व क्षमता और कार्यकुशलता समाज के लिए अत्यंत उपयोगी है। उनके अनुभव और कौशल के माध्यम से जिले में कई सकारात्मक और नवाचारी पहल संभव हैं। भविष्य में प्राप्त होने वाले नए सुझावों के आधार पर न केवल सैनिकों की समस्याओं का समाधान किया जाएगा, बल्कि उनके कौशल का उपयोग जिले के समग्र विकास में भी किया जाएगा।

बैठक में अपर समाहर्ता श्री नीरज कुमार, उप विकास आयुक्त श्री सुमित कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी श्री प्रभाकर कुमार, स्थापना उप समाहर्ता श्री शशि कुमार, जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी श्री मृणाल रंजन सहित सेवारत एवं भूतपूर्व सैनिक तथा अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे।