निर्वाचक सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण को लेकर हुई बैठक

  • Post By Admin on Nov 29 2024
निर्वाचक सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण को लेकर हुई बैठक

दरभंगा : दरभंगा के प्रेक्षागृह में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी राजीव रौशन की अध्यक्षता में निर्वाचक सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण को लेकर बैठक आयोजित की गई। बैठक में निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी और सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी के साथ विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। जिनमें 18-19 आयु वर्ग के निर्वाचकों के नाम जोड़ने, लिंगानुपात में सुधार और 80 वर्ष से अधिक आयु के निर्वाचकों का सत्यापन प्रमुख थे।

बैठक में मुख्य रूप से बीएलओ कार्य की स्थिति और मतदाता सूची में सुधार के उपायों पर चर्चा, 18-19 आयु वर्ग के युवाओं के नाम जोड़ने के लिए सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई, लिंगानुपात में सुधार और 80 वर्ष से अधिक आयु के निर्वाचकों का सत्यापन अभियान चलाने का निर्देश, नए मतदाताओं का नाम जोड़ने के लिए बीएलओ को सही तरीके से कार्य करने की दिशा में सख्त निर्देश दिए गए, मृत निर्वाचकों और स्थानांतरित नागरिकों के नाम विलोपित करने की प्रक्रिया तेज करने का आदेश दिया गया।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि 01-01-2025 को जिनकी आयु 18 वर्ष पूरी हो रही है उनके नाम जोड़े जाएं और नव विवाहित युवतियों को भी मतदाता सूची में जोड़ने के लिए प्राथमिकता दी जाए। इसके साथ ही उन्होंने लिंगानुपात सुधार के लिए जीविका दीदी, आशा और आंगनवाड़ी केंद्रों के साथ बैठक करने का निर्देश दिया।

बैठक में उपस्थित अधिकारीयों में उप विकास आयुक्त चित्रगुप्त कुमार, नगर आयुक्त राकेश कुमार गुप्ता, अपर समाहर्ता कुमार प्रशांत, उप निर्वाचन पदाधिकारी सुरेश कुमार और अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बैठक में यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि निर्वाचक सूची में सभी सुधार समय पर किए जाएं ताकि आगामी चुनावों के लिए मतदाता सूची पूरी तरह से सही और अपडेट हो सके।