राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए न्यायिक पदाधिकारियों की बैठक आयोजित

  • Post By Admin on Feb 25 2025
राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए न्यायिक पदाधिकारियों की बैठक आयोजित

मुजफ्फरपुर : राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली और बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, पटना के निर्देशानुसार एवं प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश-सह-अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्वेता कुमारी सिंह के मार्गदर्शन में, मुजफ्फरपुर व्यवहार न्यायालय में आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता सुनिश्चित करने के लिए बैठक का आयोजन किया गया। यह बैठक आज ए०डी०आर० भवन में सभी न्यायिक पदाधिकारियों के साथ आयोजित की गई। जिसमें मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी राज कपूर, अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी, प्रथम (पश्चिमी) मृत्युंजय कुमार एवं प्रभारी सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गोपाल प्रसाद गुप्ता उपस्थित थे।

बैठक में सचिव गोपाल प्रसाद गुप्ता ने सभी न्यायिक पदाधिकारियों से सुलहनीय अपराधिक वादों के निष्पादन हेतु निर्गत नोटिसों की समीक्षा की। न्यायिक अधिकारियों ने अपने-अपने न्यायालयों से निर्गत नोटिसों की स्थिति के बारे में जानकारी दी। इसके साथ ही, वादों के निपटारे पर भी चर्चा की गई, जिसमें सभी न्यायिक पदाधिकारियों को सुलहनीय मामलों को अधिक से अधिक निपटाने के निर्देश दिए गए।

साथ ही आगामी 8 मार्च को होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए सभी न्यायिक पदाधिकारियों को संबंधित नोटिसों का तामिला ससमय कराने का निर्देश दिया गया। बैठक में यह भी कहा गया कि प्रत्येक न्यायालय में चिन्हित मामलों की तिथि निर्धारित कर पक्षकारों को बुलाकर प्री-सिटिंग के माध्यम से उनका समझौता कराया जाए। उन मामलों को प्राथमिकता दी जाएगी जिनमें पूर्व में सुलहनामा आवेदन उपलब्ध हैं या जो अभिलेख पर दाखिल किए गए हैं। इन मामलों का निपटारा नियमानुसार किया जाएगा।