14 दिसंबर को होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए बैठक, सुलह-समझौते पर जोर

  • Post By Admin on Nov 29 2024
14 दिसंबर को होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए बैठक, सुलह-समझौते पर जोर

दरभंगा : आगामी 14 दिसंबर को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश विनोद कुमार तिवारी ने पंचायती राज पदाधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक की। बैठक में विनोद कुमार तिवारी ने ग्राम कचहरी में लंबित सुलहयोग्य वादों के निपटारे के लिए प्रि-काउंसलिंग के जरिए समझौते की प्रक्रिया को बढ़ावा देने का निर्देश दिया।

जिला न्यायाधीश ने कहा कि, “ग्राम कचहरी के प्रतिनिधि स्थानीय और सामाजिक रूप से मामले के सभी पहलुओं को समझते हैं। जिससे समझौता करना आसान होता है।” उन्होंने कहा कि सुलह समझौते के बाद मामलों को राष्ट्रीय लोक अदालत में निष्पादन के लिए तैयार किया जाए।

इस दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव रंजन देव ने ग्राम कचहरियों के माध्यम से लोक अदालत का प्रचार-प्रसार करने और लोगों को इसके लाभों से अवगत कराने का सुझाव दिया। उन्होंने निष्पादन योग्य सुलहनीय वादों की सूची जमा करने का भी निर्देश दिया। राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन के लिए सभी पंचायतों को सक्रिय रूप से जुटने की अपील की गई है।