अभ्यर्थियों और अभिभावकों का मिलन समारोह संपन्न, स्पॉट एडमिशन की प्रक्रिया भी शुरू

  • Post By Admin on Nov 22 2024
अभ्यर्थियों और अभिभावकों का मिलन समारोह संपन्न, स्पॉट एडमिशन की प्रक्रिया भी शुरू

समस्तीपुर : जिले के पूसा स्थित धुबगामा में रियांनया ग्रुप ऑफ कॉलेज एंड इंस्टीट्यूशंस द्वारा अभ्यर्थियों और उनके अभिभावकों के लिए एक मिलन समारोह सह स्पॉट एडमिशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के निदेशक पंकज कुमार सिंह ने की। जिन्होंने संस्थान के शैक्षिक और पाठ्यक्रम संबंधी जानकारी दी और अभ्यर्थियों को उनके भविष्य के लिए मार्गदर्शन प्रदान किया।

कार्यक्रम में पंकज कुमार सिंह ने बताया कि रियांनया ग्रुप ऑफ कॉलेज एंड इंस्टीट्यूशंस में विभिन्न मान्यता प्राप्त कोर्सेज जैसे एमबीबीएस, एमबीए, बीएड, एमसीए, एमएड, एलएलबी, डी फार्मा, पीजीडीएम, बीबीए/बीसीए आदि कराए जाते हैं। उन्होंने कहा कि संस्थान में बिहार के विभिन्न जिलों से छात्र-छात्राएं आते हैं। जिनमें समस्तीपुर, रोहतास, सासाराम, देवघर, सहरसा, पूर्णियां, अररिया, फारबिसगंज, कटिहार, किशनगंज, भागलपुर, बेगूसराय, मुंगेर, दरभंगा और मुजफ्फरपुर जैसे जिले शामिल हैं।

पंकज कुमार सिंह ने अपने संबोधन में बताया कि रियांनया ग्रुप ऑफ कॉलेज 13 वर्ष पुराना है और इस दौरान संस्थान ने कई छात्रों को शिक्षा दी है। यहां से छात्रों ने बीएड और डीएलएड की डिग्री प्राप्त की है और वे अब शिक्षक बनकर समाज में अपनी पहचान बना रहे हैं। उन्होंने बताया कि संस्थान का उद्देश्य छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना है, ताकि वे अपने करियर में सफल हो सकें और समाज में सकारात्मक बदलाव ला सकें।

मिलन समारोह में अभ्यर्थियों और उनके अभिभावकों को संस्थान के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। साथ ही स्पॉट एडमिशन की प्रक्रिया भी पूरी की गई। इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को उनके पाठ्यक्रम के चयन में मदद करना और उनके भविष्य के मार्ग को स्पष्ट करना था।