चास पटाखा बाजार में भीषण आग, 55 दुकानें जलकर खाक, अफरा-तफरी के बीच हुई लूटपाट

  • Post By Admin on Nov 01 2024
चास पटाखा बाजार में भीषण आग, 55 दुकानें जलकर खाक, अफरा-तफरी के बीच हुई लूटपाट

बोकारो : चास के पटाखा बाजार में अचानक लगी भीषण आग से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। आग की चपेट में आने से 55 से अधिक दुकानें जलकर खाक हो गईं। आग की लपटों से दुकानों में रखे पटाखों में लगातार धमाके होने लगे, जिससे रॉकेट जैसे पटाखे आसपास के इलाकों में इधर-उधर उड़ने लगे। इस हादसे का फायदा उठाते हुए कुछ अराजक तत्वों ने दुकानों में जमकर लूटपाट भी की।

दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने में जुटी हुई हैं। इस हादसे से दुकानदारों का भारी नुकसान हुआ है और प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है।