रायपुर : रेलवे स्टेशन में लगी आग, कैंटीन जलकर खाक
- Post By Admin on Apr 01 2024

रायपुर : रायपुर रेलवे स्टेशन में भयानक आग लग गई। आग प्लेटफार्म नंबर सात में लगी। आग लगने से देवभोग मिल्क पार्लर और उसके पास स्थित एक कैंटीन जलकर राख हो गई। बताया जा रहा है कि कैंटीन में फ्रिज और इलेक्ट्रॉनिक सामान रखा हुआ था। आशंका है कि इसमें शॉर्ट सर्किट हुआ। स्पार्क होने से तार में आग लग गई। फिलहाल जीआरपी ने घटना की जांच शुरू कर दी है।