बोरिंग गाड़ी की चपेट में आने से व्यक्ति की मौत, ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

  • Post By Admin on Dec 09 2024
बोरिंग गाड़ी की चपेट में आने से व्यक्ति की मौत, ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

रांची : विधानसभा थाना क्षेत्र के नयासराय पुंदाग रोड पर सोमवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। बोरिंग गाड़ी (TN88W4887) की चपेट में आने से 55 वर्षीय नन्हू बैठा की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक नयासराय कुटे के रहने वाले थे। हादसे के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने पुंदाग रोड को जाम कर दिया जिससे यातायात बाधित हो गया।

घटना की सूचना मिलते ही विधानसभा थाना प्रभारी प्रदीप कुमार राय अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने लोगों को समझाकर मामला शांत कराया और सड़क जाम को हटवाया। शव का पंचनामा कर पुलिस ने उसे पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है।

घटना के बाद ग्रामीणों ने प्रशासन और गाड़ी चालक के प्रति नाराजगी जाहिर की। उनका कहना है कि तेज रफ्तार और लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ। ग्रामीणों ने मृतक के परिवार को मुआवजा देने की मांग की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और गाड़ी चालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। घटना से इलाके में शोक का माहौल है।