कोरबा पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, एसआई और एएसआई अधिकारियों का हुआ ट्रांसफर
- Post By Admin on Nov 22 2024

कोरबा : जिले के पुलिस महकमे में बड़े स्तर पर बदलाव किया गया है। हाल ही में जारी आदेश के तहत सब-इंस्पेक्टर (एसआई) और असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर (एएसआई) स्तर के अधिकारियों का तबादला किया गया है। इस फेरबदल को जिले की कानून-व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाने और विभागीय कार्यक्षमता को बढ़ाने के उद्देश्य से किया गया है।
ट्रांसफर सूची में शामिल अधिकारियों को जल्द ही अपने नए कार्यक्षेत्र में पदभार ग्रहण करने का निर्देश दिया गया है। सूत्रों के अनुसार यह निर्णय पुलिस महकमे में कार्यप्रणाली में सुधार और विभिन्न इलाकों में बेहतर निगरानी सुनिश्चित करने के लिए लिया गया है। हालांकि, तबादला किए गए अधिकारियों की पूरी सूची अभी सार्वजनिक नहीं की गई है।