पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय में प्रो. पर हुए हमले के खिलाफ एलएस कॉलेज शिक्षक संघ ने किया विरोध प्रदर्शन
- Post By Admin on Mar 11 2025

मुजफ्फरपुर : पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर गणित विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. संजय कुमार के साथ परिसर में हुए दुर्व्यवहार के विरोध में लंगट सिंह कॉलेज शिक्षक संघ ने विरोध सभा करते हुए घटना की कड़ी निंदा की और विश्वविद्यालय प्रशासन से त्वरित कार्यवाही की मांग की।
संघ के अध्यक्ष प्रो. संजीव कुमार मिश्र ने कहा, “इस प्रकार के असुरक्षित वातावरण में शिक्षकों के लिए कार्य करना अत्यंत कठिन है।” बुस्टा के कार्यकारी अध्यक्ष प्रो. जयकांत सिंह ने भी कॉलेज एवं विश्वविद्यालय के शिक्षकों के साथ हो रहे इस तरह के दुर्व्यवहार को गंभीर चिंता का विषय बताते हुए तत्काल रोक लगाने की आवश्यकता पर जोर दिया।
महाविद्यालय शिक्षक संघ के महासचिव डॉ. राजीव कुमार ने कहा, “विश्वविद्यालय प्रशासन को इस मामले में तत्काल कार्यवाही करनी चाहिए और शैक्षणिक परिसर में भयमुक्त वातावरण स्थापित करना चाहिए।” सीनेटर डॉ. साजिदा अंजुम ने इस घटना की तीव्र भर्त्सना करते हुए इसे संपूर्ण शिक्षक समाज पर हमला बताया और कहा कि भयपूर्ण माहौल में कार्य करना असंभव है।
महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. ओमप्रकाश राय ने शिक्षकों की सुरक्षा संबंधी मांग को जायज ठहराते हुए कहा, “भयमुक्त शिक्षक ही भयमुक्त समाज का निर्माण कर सकता है। विश्वविद्यालय प्रशासन को दोषियों को सजा दिलाने के लिए त्वरित कार्यवाही करनी चाहिए।”
इस मौके पर प्रो. सुनील कुमार मिश्रा, डॉ. एस. एन. अब्बास, डॉ. दिलीप कुमार यादव, डॉ. त्रिपदा भारती, डॉ. शिवेंद्र कुमार मौर्य, प्रो. शिवा रंजन चतुर्वेदी, डॉ. अजय कुमार, डॉ. गौतम कुमार, डॉ. रामबाबू प्रसाद, डॉ. शालिनी, डॉ. अर्चना ठाकुर, डॉ. अंजना कुमारी, डॉ. संतोष कुमार अनल, डॉ. एसएच फैजी, डॉ. विजय कुमार, डॉ. अरुण कुमार सुमन, डॉ. मणिभूषण कुमार, डॉ. ऋतुराज कुमार, डॉ. दीपिका कुमारी, डॉ. बानेश्वर शर्मा, डॉ. शशिकांत पांडेय, अर्धेंदु समेत अन्य शिक्षक उपस्थित थे।