ऋण शिविर संकल्प का आयोजन, सैकड़ों लाभार्थियों का ऋण स्वीकृत

  • Post By Admin on Feb 25 2025
ऋण शिविर संकल्प का आयोजन, सैकड़ों लाभार्थियों का ऋण स्वीकृत

मुजफ्फरपुर : आज मुजफ्फरपुर जिला परिषद मीटिंग हॉल में SLBC पटना के निर्देशानुसार सभी बैंकों द्वारा “संकल्प” नामक ऋण शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्देश्य जिले में ऋण प्रवाह में गति लाना था। शिविर का आयोजन अग्रणी जिला प्रबंधक दिनेश प्रसाद सिन्हा की अध्यक्षता में किया गया।

इस अवसर पर, बैंकों द्वारा विभिन्न मदों में ऋण स्वीकृत किया गया। कुल 974 लाभार्थियों को 7083.50 लाख रुपये का ऋण स्वीकृत किया गया, जिससे क्षेत्र के किसानों और उद्यमियों को बड़ी राहत मिलेगी।

ऋण शिविर में प्रमुख बैंक अधिकारियों ने भाग लिया, जिनमें दिनेश प्रसाद सिन्हा (अग्रणी जिला प्रबंधक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया), विश्वजीत कुमार शर्मा (सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया), जितेंद्र (SBI), मनोरंजन (PNB), अजित श्रीवास्तव (BOB), राजवर्धन (BOI), विकास कुमार (UBI), विनय कुमार (UBGB), चंदन कुमार (INDIAN BANK), रजनीकांत (ICICI), सुजीत कुमार (HDFC), सन्नी कुमार (IOB), सुदेश कुमार (CBI), मुकेश कुमार (CBI) सहित अन्य बैंक अधिकारीगण उपस्थित रहे।