38वें इंटर यूनिवर्सिटी यूथ फेस्टिवल में भाग लेंगी एलएनटी की छात्राएं, हुई रवाना

  • Post By Admin on Feb 27 2025
38वें इंटर यूनिवर्सिटी यूथ फेस्टिवल में भाग लेंगी एलएनटी की छात्राएं, हुई रवाना

मुजफ्फरपुर : बीआरए बिहार विश्वविद्यालय की सांस्कृतिक टीम 38वें (भारतीय विश्वविद्यालय संघ) इंटर यूनिवर्सिटी यूथ फेस्टिवल 2024-25 में भाग लेने के लिए 28 फरवरी (शुक्रवार) को नोएडा (उत्तर प्रदेश) स्थित अमेठी विश्वविद्यालय के लिए रवाना होंगी। इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में बिहार विश्वविद्यालय की ओर से ललित नारायण तिरहुत महाविद्यालय की चार छात्राओं शगुन, श्वेता, आस्था और समीक्षा का चयन "लोक नृत्य समूह" प्रतियोगिता के लिए हुआ है।

कोलकाता में जीता था ईस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी खिताब

ये चारों छात्राएं पहले ही 11 जनवरी 2025 को कोलकाता के सिस्टर निवेदिता विश्वविद्यालय में आयोजित ईस्ट जोन अंतर विश्वविद्यालय युवा महोत्सव 2024-25 में "लोक नृत्य समूह" की विजेता रह चुकी हैं। उनकी इस शानदार उपलब्धि के बाद अब उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली अंतर विश्वविद्यालय सांस्कृतिक प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर मिला है।

ललित नारायण तिरहुत महाविद्यालय के ऊर्जावान प्राचार्य डॉ. अभय कुमार सिंह ने अत्यंत हर्ष व्यक्त किया और उन्हें सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए आशीर्वाद दिया। उन्होंने कहा कि छात्राओं की कड़ी मेहनत और दृढ़ संकल्प ने उन्हें इस मुकाम तक पहुंचाया है, जो महाविद्यालय के सभी विद्यार्थियों के लिए प्रेरणादायक है।

प्राचार्य ने यह भी कहा कि शैक्षणिक ज्ञान की नींव मजबूत होनी चाहिए लेकिन सांस्कृतिक गतिविधियां छात्रों में एकता, अनुभव, सहानुभूति, अनुशासन और रचनात्मकता को भी बढ़ावा देती हैं। इस तरह के महोत्सव छात्रों को अपनी संस्कृति से जोड़ने और उनकी प्रतिभा को निखारने का एक शानदार मंच प्रदान करते हैं।

कला समन्वयक डॉ. ममता कुमारी ने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रम हमारी लोक परंपरा और सांस्कृतिक धरोहर से रूबरू करवाते हैं। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि विलुप्त होती लोक संस्कृति के संरक्षण के लिए ऐसे सांस्कृतिक महोत्सव संजीवनी का काम करते हैं। वरिष्ठ शिक्षक डॉ. विजेंद्र झा ने भी छात्राओं को आशीर्वाद देते हुए कहा कि संस्कृति की जानकारी से ज्ञान का विस्तार होता है और यह छात्रों के व्यक्तित्व विकास में अहम भूमिका निभाती है। इस अवसर पर वरिष्ठ शिक्षिका संध्या कुमारी, डॉ. आभा रानी, डॉ. जय प्रकाश, डॉ. स्वाति कुमारी सहित महाविद्यालय के समस्त शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने छात्राओं का उत्साहवर्धन किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

सुल्तान अली ने सभी प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करते हुए उत्कृष्ट प्रदर्शन की शुभकामनाएं दीं। महाविद्यालय परिवार के सभी शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारी और छात्र इस गर्व के क्षण का साक्षी बने और छात्राओं को इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में जीत हासिल करने के लिए प्रेरित किया।

अब राष्ट्रीय स्तर पर दिखेगी बिहार की संस्कृति की झलक

बीआरए बिहार विश्वविद्यालय की यह सांस्कृतिक टीम अब राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेगी। लोक नृत्य के माध्यम से बिहार की समृद्ध संस्कृति और परंपरा की झलक पूरे देश को देखने को मिलेगी। विश्वविद्यालय प्रशासन और महाविद्यालय परिवार को उम्मीद है कि ये छात्राएं इस प्रतियोगिता में भी बेहतरीन प्रदर्शन करेंगी और बिहार का नाम रोशन करेंगी।