एल.एन.टी कॉलेज की इनडोर वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न, पारस और रागिनी बने बैडमिंटन चैम्पियन
- Post By Admin on May 20 2025

मुजफ्फरपुर : एल.एन.टी कॉलेज की चार दिवसीय इनडोर वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का समापन आज बैडमिंटन फाइनल मुकाबले के साथ हुआ। प्रतियोगिता का आयोजन 17 से 20 मई तक किया गया, जिसमें छात्रों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। बैडमिंटन के सभी मैच आर.डी.एस कॉलेज के इनडोर हॉल में संपन्न हुए।
पुरुष एकल वर्ग में पारस कुमार विजेता
सेमीफाइनल मुकाबलों में पारस कुमार ने हिमांशु को 21-11, 21-17 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया, जबकि दूसरे सेमीफाइनल में आदित्य कुमार ने सुमन कुमार को 21-15, 21-17 से मात दी। रोमांचक फाइनल में पारस कुमार ने आदित्य कुमार को कड़े मुकाबले में 21-19, 21-17 से पराजित कर विजेता का खिताब अपने नाम किया।
महिला वर्ग में रागिनी ने मारी बाजी
महिला एकल वर्ग में रागिनी कुमारी ने मुस्कान कुमारी को 21-15, 21-14 से हराकर फाइनल में जगह बनाई, वहीं चांदनी कुमारी ने रानी कुमारी को 21-18, 21-16 से हराया। फाइनल मुकाबले में रागिनी कुमारी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चांदनी को 21-16, 21-18 से परास्त कर चैम्पियन बनने का गौरव प्राप्त किया।
मुख्य अतिथियों ने खिलाड़ियों का बढ़ाया मनोबल
समापन समारोह में आर.डी.एस कॉलेज की प्राचार्या डॉ. अनिता सिंह एवं एल.एन.टी कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अभय कुमार सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। दोनों ही प्राचार्यों ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
मंच संचालन एल.एन.टी कॉलेज के स्पोर्ट्स डायरेक्टर विजय कुमार ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन आर.डी.एस कॉलेज के स्पोर्ट्स डायरेक्टर डॉ. रवि शंकर कुमार ने दिया। इस अवसर पर कॉलेज स्पोर्ट्स काउंसिल के अध्यक्ष चितरंजन सर, सचिव सोनू कुमार सिंह, सुमित कुमार, करुणेश कुमार, मधुकुंज कुमार और मनीष कुमार समेत कई शिक्षक और छात्र उपस्थित रहे।
प्रतियोगिता के सफल आयोजन ने छात्रों में खेल भावना और प्रतिस्पर्धात्मक उत्साह को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया।