एलएन मिथिला विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक व शाखा पदाधिकारी पर लगा जुर्माना

  • Post By Admin on Jan 11 2025
एलएन मिथिला विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक व शाखा पदाधिकारी पर लगा जुर्माना

दरभंगा : बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम, 2015 के तहत दरभंगा प्रमंडल के प्रभारी पदाधिकारी लोक शिकायत निवारण कोषांग आयुक्त कार्यालय द्वारा एक आदेश जारी किया गया है।

विगत 27 दिसंबर 2024 को आयोजित प्रथम अपील वाद (रूपम कुमारी) के सुनवाई के दौरान, ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ. विनोद कुमार ओझा की अनुपस्थिति और प्रतिवेदन प्रस्तुत नहीं किए जाने के कारण आयुक्त ने खेद प्रकट किया। इसके परिणामस्वरूप, डॉ. विनोद कुमार ओझा पर 5,000 रुपये का जुर्माना तथा संबंधित शाखा पदाधिकारी पर 4,000 रुपये का जुर्माना लगाया गया है।

आयुक्त कार्यालय ने संबंधित अधिकारियों से जुर्माने की राशि वसूल कर उसे संबंधित शीर्ष में जमा करने का निर्देश दिया है। साथ ही, अनुपालन प्रतिवेदन यथाशीघ्र कार्यालय में उपलब्ध कराए जाने का आदेश भी दिया गया है ताकि आयुक्त को समय पर जानकारी दी जा सके।