उड़ान परियोजना के तहत जीवन कौशल उन्मुखीकरण कार्यशाला आयोजित

  • Post By Admin on Nov 27 2024
उड़ान परियोजना के तहत जीवन कौशल उन्मुखीकरण कार्यशाला आयोजित

लखीसराय : महिला एवं बाल विकास निगम, समाज कल्याण विभाग और यूनिसेफ के सहयोग से बाल रक्षा भारत सेव द चिल्ड्रन द्वारा संचालित उड़ान परियोजना के तहत जीवन कौशल उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन महिला सशक्तिकरण कार्यालय भवन में किया गया। कार्यशाला में बच्चों और किशोर-किशोरियों को जीवन कौशल विकास, समस्याओं से निपटने और अपने अधिकारों के प्रति जागरूक किया गया।

कार्यशाला में जिला परियोजना प्रबंधक डॉ. मनोज कुमार सिंहा ने जीवन कौशल को आत्म-जागरूकता, सहानुभूति, रचनात्मक चिंतन, प्रभावशाली संचार और भावनात्मक प्रबंधन जैसे महत्वपूर्ण पहलुओं से जोड़ा। उन्होंने प्रतिभागियों को बताया कि ये कौशल समस्याओं का सामना करने और जीवन में सफल होने में मदद करते हैं। जिला समन्वयक आरिफ हुसैन ने बच्चों के सर्वोत्तम हितों को ध्यान में रखते हुए उनके अधिकारों की सुरक्षा और जीवन कौशल के महत्व पर जोर दिया।

केंद्र प्रशासक पूनम कुमारी ने बच्चों को उनके अधिकारों की जानकारी देते हुए शिक्षा और कौशल विकास के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि शिक्षा ही गरीबी को खत्म करने का सबसे सशक्त माध्यम है और यह बच्चों को आत्मनिर्भर बनाने में सहायक है। जिला मिशन समन्वयक प्रशांत कुमार ने कार्यशाला में बाल विवाह मुक्त भारत अभियान का उद्देश्य स्पष्ट करते हुए बताया कि 2030 तक भारत को बाल विवाह मुक्त देश बनाना लक्ष्य है।

उन्होंने कहा कि बाल विवाह के मामलों में लखीसराय जिला की स्थिति चिंताजनक है और इसे सुधारने के लिए समाज के हर वर्ग की भागीदारी आवश्यक है। कार्यशाला में लैंगिक विशेषज्ञ नवीन कुमार, वित्तीय साक्षरता विशेषज्ञ अमित कुमार, परामर्शी नूतन कुमारी, रात्रि प्रहरी आकाश कुमार, एमटीएस गौतम कुमार और रानी राय समेत किशोर-किशोरी समूह के दर्जनों सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम ने बाल अधिकार और जीवन कौशल विकास के प्रति जागरूकता फैलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।