छात्र-छात्राओं के लिए विधिक जागरूकता कैंप, अधिकारों व कानूनी प्रावधान की मिली जानकारी
- Post By Admin on Sep 08 2025

लखीसराय : महिला एवं बाल विकास निगम लखीसराय के तत्वावधान में संकल्प हब फॉर एम्पावरमेंट ऑफ वीमेन द्वारा चलाए जा रहे 10 दिवसीय विशेष अभियान के तहत सोमवार को हरेवा हलसी उच्च विद्यालय में विधिक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय की वरीय शिक्षिका स्तुति मैडम, जिला मिशन समन्वयक प्रशांत कुमार, एनआरएचएम के जिला समन्वयक कन्हैया कुमार, डालसा के पीएलवी अजय कुमार यादव, लैंगिक विशेषज्ञ किस्मत कुमारी, शिक्षिका श्वेता भारती और जूही कुमारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर की।
जिला मिशन समन्वयक प्रशांत कुमार ने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्र-छात्राओं को कानून, अधिकार और कर्तव्यों की बुनियादी जानकारी देकर उन्हें कानूनी रूप से सशक्त बनाना है। वहीं डालसा के पीएलवी अजय कुमार यादव ने बताया कि विधिक जागरूकता न्याय व्यवस्था तक आसान पहुंच का माध्यम है। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि सड़क दुर्घटना में ‘हिट एंड रन’ मामलों में मोटर वाहन अधिनियम के तहत मुआवजा मिलता है, लेकिन जानकारी के अभाव में लोग इससे वंचित रह जाते हैं।
उन्होंने कहा कि गरीब, महिलाएं, बच्चे, अनुसूचित जाति-जनजाति और आपदा प्रभावित लोग अक्सर शोषण का शिकार होते हैं। ऐसे वर्गों के लिए मुफ्त विधिक सहायता का प्रावधान संविधान के अनुच्छेद 39(ए) में किया गया है। इसी उद्देश्य से नालसा, एसएलएसए और जिला स्तर पर डालसा की स्थापना की गई है, जो लोक अदालतों, कानूनी सहायता और जागरूकता शिविरों के जरिए लोगों को मदद उपलब्ध कराते हैं।
कार्यक्रम में हब के जिला मिशन समन्वयक प्रशांत कुमार, एनआरएचएम के जिला समन्वयक कन्हैया कुमार, लैंगिक विशेषज्ञ किस्मत कुमारी, एमटीएस नवीन्द्र दास समेत बड़ी संख्या में छात्राएं और शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद रहीं।