जिला विधिक सेवा प्राधिकरण लखीसराय द्वारा आयोजित विधिक जागरुकता शिविर

  • Post By Admin on Dec 02 2024
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण लखीसराय द्वारा आयोजित विधिक जागरुकता शिविर

लखीसराय : रविवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण लखीसराय द्वारा दुर्गा शिक्षण संस्थान, अष्टघटी लखीसराय में 'शिक्षा का अधिकार अधिनियम' पर विधिक जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्घाटन जिला एवं सत्र न्यायधीश अजय कुमार शर्मा और डलसा सचिव राजु कुमार के निर्देशन में हुआ।

कार्यक्रम में पैनल अधिवक्ता अजय कुमार निराला ने शिक्षा का अधिकार अधिनियम के महत्व पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि यह अधिनियम 6 से 14 वर्ष के आयु-समूह के बच्चों को मुफ्त और अनिवार्य शिक्षा प्रदान करता है जिसे 1 अप्रैल 2010 से लागू किया गया था। उन्होंने यह भी बताया कि प्रत्येक माता-पिता का कर्तव्य है कि वे अपने बच्चों को शिक्षा प्रदान करें और इस अधिकार का पूरा लाभ उठाएं।

शिविर में बड़ी संख्या में बच्चों और नागरिकों ने भाग लिया। इस अवसर पर पीएलवी बब्लू कुमार ने भी अपनी सक्रिय सहभागिता प्रदान की। शिविर में शिक्षक मुरारी कुमार, अमलेश पांडेय, शिवन साथ, रौशन कुमार, गोलभार, रंजीत साव, विक्रम कुमार और कुमारी सौम्या समेत कई अन्य लोग भी उपस्थित थे।