बीपीएससी द्वारा आयोजित 70वीं सम्मिलित संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के लिए विधि-व्यवस्था हुई सुनिश्चित
- Post By Admin on Dec 13 2024

दरभंगा : जिले में आज बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित 70वीं सम्मिलित संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा के लिए 35 परीक्षा केन्द्रों पर विधि-व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु प्रशासन ने विशेष इंतजाम किए हैं। जिलाधिकारी राजीव रौशन के आदेश पर अनुमंडल दंडाधिकारी, सदर विकास कुमार ने परीक्षा केंद्रों के आस-पास 200 गज की परिधि में निषेधाज्ञा लागू करने का आदेश दिया है।
परीक्षा के दिन 13 दिसंबर को नगर क्षेत्र में स्थित विभिन्न विद्यालयों एवं संस्थानों में यह परीक्षा आयोजित की जाएगी। जिनमें प्रमुख रूप से +2 एम.एल. एकेडमी, बी.के.डी. बालक उच्च विद्यालय, सी.एम. साईंस कॉलेज, मिल्लत कॉलेज, शफी मुस्लिम उच्च विद्यालय, महारानी कल्याणी कॉलेज और अन्य शामिल हैं।
निषेधाज्ञा के अंतर्गत परीक्षा केन्द्रों के 200 गज के दायरे में एकत्र होने, आग्नेयास्त्रों, विस्फोटक और अन्य घातक हथियारों को लाने पर पूरी तरह पाबंदी होगी। इसके अलावा परीक्षा से संबंधित किसी भी व्यक्ति के पास मोबाइल फोन, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, ब्लूटूथ और अन्य गैजेट्स ले जाने पर भी प्रतिबंध रहेगा।
सुबह 07:00 बजे से शाम 06:00 बजे तक ध्वनि विस्तारक यंत्रों का उपयोग भी निषिद्ध रहेगा। यह कदम परीक्षा के शांतिपूर्ण आयोजन और कदाचारमुक्त वातावरण सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है। इस आदेश का उल्लंघन करने पर सुसंगत धाराओं के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
हालांकि, यह आदेश परीक्षा ड्यूटी में प्रतिनियुक्त कर्मचारियों, सरकारी पासधारी और शादी-विवाह या धार्मिक जुलूस में शामिल होने वाले व्यक्तियों पर लागू नहीं होगा। विभाग ने सभी नागरिकों से अपील की है कि वे इस आदेश का पालन करें और परीक्षा के दिन शांति और सुरक्षा बनाए रखने में प्रशासन का सहयोग करें।