भारती शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में सक्षम के द्वारा व्याख्यान का आयोजन

  • Post By Admin on Aug 19 2025
भारती शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में सक्षम के द्वारा व्याख्यान का आयोजन

मुजफ्फरपुर : भारती शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के वंदना सभागार में आज सक्षम (समदृष्टि, क्षमता विकास एवं अनुसंधान मंडल) के तत्वावधान में एक विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय के डी.एल.एड विभागाध्यक्ष डॉ. सतीश चंद्र द्वारा राष्ट्रीय सह सचिव सक्षम श्री चंद्र भूषण पाठक का पुष्प-भुज एवं अंगवस्त्र देकर स्वागत और अभिनंदन से हुई।

इसके पश्चात श्री पाठक ने विद्यार्थियों को दिव्यांगता और समावेशी शिक्षा विषय पर अपने बौद्धिक विचार साझा किए। उन्होंने कहा कि दिव्यांगजन विकलांग नहीं, बल्कि ईश्वर प्रदत्त दिव्यांग हैं। समाज को चाहिए कि उन्हें सुविधाएं और अवसर प्रदान कर सामान्य जीवन जीने हेतु प्रोत्साहित करे। इस व्याख्यान में बी.एड प्रथम एवं द्वितीय वर्ष तथा डी.एल.एड द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों ने बड़ी रुचि दिखाई। विषय को विद्यार्थियों ने शिक्षक-प्रशिक्षण के समावेशी दृष्टिकोण से अत्यंत उपयोगी बताया।

कार्यक्रम के दौरान श्री पाठक ने सभी को आगामी 29, 30 एवं 31 अगस्त 2025 को मधुकर निकेतन, कलमबाग चौक में आयोजित होने वाली प्रांतीय कार्यशाला की जानकारी दी। इसमें उत्तर बिहार के सक्षम संगठन के सभी कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण होगा।

व्याख्यान में महाविद्यालय के प्राध्यापकों में डॉ. मिन्नी कुमारी, डॉ. सौरभ कुमार, डॉ. अनामिका रानी, डॉ. सतीश चंद्र, सरोज कुमार, शैलेन्द्र मिश्रा, सुधीर कुमार ठाकुर, संजय कुमार गुप्ता, मनोज कुमार, हितेन्द्र कुमार उपस्थित थे। साथ ही कार्यकर्ताओं में इन्द्र भूषण झा, दीपक कुमार एवं दीपक कुमार (दीपू) की सहभागिता उल्लेखनीय रही।