ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय इंटर कॉलेज वॉलीबॉल महिला टूर्नामेंट का शुभारंभ

  • Post By Admin on Nov 22 2024
ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय इंटर कॉलेज वॉलीबॉल महिला टूर्नामेंट का शुभारंभ

समस्तीपुर : जिले के मौलाना मजहरुल हक टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज के प्रांगण में ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय इंटर कॉलेज वॉलीबॉल महिला टूर्नामेंट का रंगारंग शुभारंभ गुरुवार को विघिवत रूप से फीता काट कर किया गया। इस टूर्नामेंट का उद्घाटन डॉ. अजय नाथ झा, विभागाध्यक्ष जंतु विज्ञान विभाग एवं खेल पदाधिकारी, ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय ने किया। इस अवसर पर कॉलेज के अध्यक्ष अबू तमीम, सचिव अबू सईद, प्राचार्य डॉ. अंजुम वारिस, महाविद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाएं, शिक्षेत्तर कर्मचारी तथा छात्र-छात्राएं भी उपस्थित रहे।

उद्घाटन सत्र में डॉ. अजय नाथ झा ने महाविद्यालय द्वारा टूर्नामेंट के लिए तैयार की गई खेल सुविधाओं की सराहना की। उन्होंने कहा कि मौलाना मजहरुल हक कॉलेज में खेलों के विकास के लिए उत्कृष्ट सुविधाएं उपलब्ध हैं और यह महाविद्यालय मिथिला विश्वविद्यालय के अंतर्गत एक प्रमुख स्पोर्ट्स केंद्र के रूप में विकसित हो सकता है। डॉ. झा ने यह भी बताया कि महाविद्यालय में समर कैंप का आयोजन किया जाएगा। जिसमें छात्रों को खेलों का प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।

अपने उद्घाटन संबोधन में महाविद्यालय के अध्यक्ष अबू तमीम ने ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय द्वारा टूर्नामेंट के आयोजन के लिए महाविद्यालय का चयन किए जाने पर आभार व्यक्त किया। उन्होंने आश्वासन दिया कि विश्वविद्यालय द्वारा सौंपे गए सभी कार्यों को महाविद्यालय पूरी इमानदारी और लगन के साथ करेगा।

इस महिला वॉलीबॉल टूर्नामेंट में कुल पांच कॉलेजों के टीम भाग ले रही हैं। जिनमें आर.के. कॉलेज मधुबनी, एस.एस.बी. कॉलेज बेगुसराय, मौलाना मजहरुल हक टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज समस्तीपुर, ओरेंटल टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज दरभंगा और बी.बी. कॉलेज जयनगर शामिल हैं। यह टूर्नामेंट 22 नवंबर 2024 तक चलेगा और प्रतियोगिता के दौरान वॉलीबॉल के बेहतरीन मुकाबले देखने को मिलेंगे।