खुदाई में मिला एकमुखी शिवलिंग, ग्रामीणों ने की मंदिर बनाने की मांग

  • Post By Admin on Feb 21 2024
खुदाई में मिला एकमुखी शिवलिंग, ग्रामीणों ने की मंदिर बनाने की मांग

लखीसराय : रजौना वार्ड संख्या 01 स्थित महरजवा टोला में मंगलवार को प्रातः 10 बजे के करीब एकमुखी शिवलिंग मिलने से माहौल भक्तिमय हो गया। मौके पर तत्काल आस-पास के लोग जुट गए और पूजा-पाठ करने लगे। यहां तक कि मूर्ति को स्थापित भी कर दिया। शिवलिंग मिलने की सूचना पर सक्रिय हुई पुलिस ने देर शाम पप्पू राम के घर पहुंच कर शिवलिंग को अपने कब्जे में लेकर अशोकधाम मंदिर स्थित संग्रहालय में सुरक्षित रखवाया। 

इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार 6 माह से बंद पड़े चापाकल को चालू करने की नीयत से उसमें जाली बदलने का काम किया जाना था। मरम्मत के लिए गड्ढ़ा खोदने के क्रम में 10 फीट जमीन के अंदर एक मटके में शिवलिंग दबा हुआ मिला। कुदाल की ठोकर से मटका फूटा और उसमें से शिवलिंग निकला। जिसके बाद वहां उपस्थित लोगों ने भोलेनाथ की जयकार करते हुए अन्य ग्रामीणों को इकट्ठा कर लिया। इसके बाद लोगों ने शिवलिंग की पूजा शुरू कर दी। खबर फैलते ही पुलिस की टीम पहुंची और कब्जे में लेकर शिवलिंग को अशोकधाम मंदिर प्रांगण में स्थित संग्रहालय में रखवाया। इधर ग्रामीणों की मांग है कि वे चाहे भूखे क्यों न रहे मगर उनके हिस्से में जो जगह है वहां पर ही वे मंदिर बनाकर शिवलिंग की पूजा करेंगे। हर हाल में उन्हें शिवलिंग दे दिया जाए ताकि जहां प्रभु मिले वहां पर ही मंदिर निर्माण किया जाए, इससे उनके टोले में भी विकास हो सकेगा।