चिंतन दिवस के रूप में मनाई गई लॉर्ड बेडेन पावेल की जयंती

  • Post By Admin on Feb 22 2024
चिंतन दिवस के रूप में मनाई गई लॉर्ड बेडेन पावेल की जयंती

लखीसराय : गुरुवार को भारत स्काउट-गाइड जिला शाखा लखीसराय कार्यालय परिसर में स्काउट गाइड के संस्थापक लॉर्ड बेडेन पावेल एवं लेडी बेडन पावेल की जयंती चिंतन दिवस के रूप में मनाया गया।

इस दौरान स्काउट गाइड लखीसराय जिला संगठन आयुक्त मृत्युंजय कुमार व गाइड डीओसी वंदना कुमारी के करकमलों द्वारा बेडेन पावेल और लेडी बेडेन पावेल के चित्रों पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की। बतौर गाइड डीओसी वंदना कुमारी ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत स्काउट्स एवं गाइड्स एक ऐसी संस्था है जो विद्यार्थियों को संस्कारित करने का कार्य करती है। 22 फरवरी 1857 ई० को लॉर्ड बेडेन पावेल का जन्म हुआ था। लॉर्ड बेडेन पावेल ने मात्र 20 बालकों के साथ स्काउट का प्रशिक्षण प्रारंभ किया था। वर्तमान समय में यह संस्था पूरे विश्व में 216 देशों में निरंतर कार्य कर रही है। स्काउटिंग के द्वारा अनुशासित सेवाभावी और उत्तरदायित्व नागरिक तैयार होते हैं। इसका कर्त्तव्य ही है देश सेवा, भाईचारा व विश्व बंधुत्व बनाए रखना। स्काउट एवं गाइड को कम सुविधाओं में तथा कठिन परिस्थितियों में स्वयं को ढाल कर जीवन जीने की कला सिखाई जाती है। कहा जाता है कि ‘‘वन्स ए स्काउट ऑलवेज स्काउट’’। यदि बच्चे में एक बार स्काउटिंग का बीज रोपित कर दिया जाए तो वह जीवन भर स्काउट बना रहता है। स्काउटिंग सभी धर्मों के प्रति श्रद्धा रखना सिखाती है। युवाओं में नेतृत्व क्षमता का गुण विकसित करने का कार्य भी यह संस्था करती है। उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद युवाओं के पथ प्रदर्शक थे। उन्हें युवाओं के नेतृत्व और बल पर दृढ़ विश्वास था क्योंकि उनकी दृष्टि थी कि भविष्य का भारत युवा ही तय करेंगे। एन.सी.सी., एन.एस.एस. के समान स्काउट और गाइड ने युवाओं के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने का कार्य किया है। उन्होंने युवाओं का स्वामी विवेकानंद के विचारों को आत्मसात करने का आह्वान किया।

कार्यक्रम में जिला प्रशिक्षक पंकज कुमार, बलराम कुमार ने भी अपने विचार व्यक्त कर संस्थापक के बताए रास्तों पर चलने की बात कही। कार्यक्रम में आशीष कुमार, करण कुमार, आनंद कुमार, निशांत कुमार, अभिलाष कुमार, विनीत भारती, साक्षी कुमारी, वैष्णवी कुमारी, प्रियंका कुमारी आदि दर्जनों की संख्या में स्काउट-गाइड उपस्थित थे।