हाई टेक बनेगा लखीसराय रेलवे स्टेशन, प्रधानमंत्री ने दी सौगात
- Post By Admin on Feb 26 2024

लखीसराय : अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत लखीसराय को बड़ी सौगात मिली है। लखीसराय रेलवे स्टेशन को मॉडल स्टेशन बनाने के लिए वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए प्रधानमंत्री मोदी ने स्टेशन का शिलान्यास किया। लखीसराय स्टेशन को करोड़ रुपए की लागत से पुनर्विकसित किया जाएगा।
शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान मंच पर बीजेपी जिला अध्यक्ष दीपक कुमार सहित तमाम लोग मौजूद रहे। इस दौरान स्कूल के बच्चों ने नृत्य प्रस्तुत कर आगंतुकों का मन मोह लिया। लखीसराय रेलवे स्टेशन परिसर में आयोजित कार्यक्रम में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। बता दें कि रेलवे स्टेशनों पर विश्वस्तरीय यात्रा सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए उनके पुनर्विकास का कार्य और ओवर ब्रिज/अंडरपास के निर्माण का कार्य तेजी से किया जा रहा है। लखीसराय स्टेशन को करोड़ रुपए की लागत से पुनर्विकसित किया जाएगा। रेलवे स्टेशन का सौंदर्यीकरण का कार्य और स्टेशन पर कैफेटेरिया का भी निर्माण किया जाएगा। अत्याधुनिक सुविधाओं में विस्तार हेतु योजना तैयार की गई है। स्टेशनों की सुन्दरता के लिए आकर्षक फसाड लाइटिंग भी लगाई जाएगी।