वन्दे मातरम् के सामूहिक गायन से गूंजा लखीसराय समाहरणालय, डीएम ने कर्मियों में भरा राष्ट्रभाव

  • Post By Admin on Nov 07 2025
वन्दे मातरम् के सामूहिक गायन से गूंजा लखीसराय समाहरणालय, डीएम ने कर्मियों में भरा राष्ट्रभाव

लखीसराय : समाहरणालय स्थित मंत्रणा कक्ष में शुक्रवार को एक प्रेरणादायी दृश्य देखने को मिला, जब जिला पदाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी मिथिलेश मिश्र के नेतृत्व में सभी अधिकारी और कर्मियों ने सामूहिक स्वर में “वन्दे मातरम्” का गायन किया।

यह आयोजन राष्ट्रीय चेतना, कर्तव्य बोध और संवैधानिक मर्यादाओं के अनुरूप सरकारी तंत्र में व्यवहारिक अनुशासन को सशक्त बनाने के उद्देश्य से किया गया था।

कार्यक्रम के दौरान श्री मिश्र ने वन्दे मातरम् के ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्व पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि यह केवल एक गीत नहीं, बल्कि “राष्ट्र सेवा के लिए मन, बुद्धि और कर्म की प्रतिज्ञा” है। उन्होंने बताया कि स्वतंत्रता संग्राम के दौर में “वन्दे मातरम्” ने भारतीयों के भीतर ऊर्जा, एकता और राष्ट्रीय चेतना का संचार किया था।

डीएम ने उपस्थित अधिकारियों और कर्मियों से कहा कि सरकारी सेवा में कार्यरत प्रत्येक व्यक्ति का पहला दायित्व जनता से किए गए वायदों और संवैधानिक कर्तव्यों का पालन करना है। उन्होंने कहा कि शासन का उद्देश्य “Outcome Oriented Governance” है, जिसमें जनता को समय पर, पारदर्शी और न्यायपूर्ण सेवाएं प्रदान करना सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए।

मिश्र ने कहा, “वन्दे मातरम् केवल गीत नहीं, यह राष्ट्र के प्रति हमारी प्रतिज्ञा है, जिसे हमें प्रतिदिन अपने कार्य के व्यवहार में जीना है।”

इस अवसर पर उप निर्वाचन पदाधिकारी सुश्री पम्मी रानी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रवि कुमार सहित जिला स्तरीय सभी अनुभागों के पदाधिकारी और कर्मी उपस्थित थे।