बारातियों से भरी बस पलटी, एक की मौत व दर्जनों घायल
- Post By Admin on May 04 2023

लखीसराय : लखीसराय से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है जहां बारातियों से खचाखच भरी बस पलट गई। इस दुर्घटना में दो दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए।
बताया जा रहा है कि बारातियों से भरी बस पटना जिला के सरहन गांव से हलसी थाना क्षेत्र के बिल्ली गांव वापस आ रहा था तभी कैंदी गांव के समीप बस अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गई। हादसे की वजह बस चालक का असन्तुलित होना बताया जा रहा है। इस हादसे में एक व्यक्ति की इलाज के दौरान सदर अस्पताल में मौत हो गई। मृतक की पहचान गौतम कुमार के रूप में हुई है। जबकि अन्य घायलों का इलाज चल रहा है। घटना के बाद अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है। वहीं परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।