नववर्ष पर जिला प्रशासन का संकल्प, जनसेवा और सुशासन को मिलेगी नई गति

  • Post By Admin on Jan 01 2026
नववर्ष पर जिला प्रशासन का संकल्प, जनसेवा और सुशासन को मिलेगी नई गति

लखीसराय :  जिले में नववर्ष 2026 का उत्सव गुरुवार को समाहरणालय परिसर में सौहार्दपूर्ण, सकारात्मक और प्रेरणादायक माहौल में संपन्न हुआ। इस अवसर पर जिलाधिकारी श्री मिथिलेश मिश्र की अध्यक्षता में जिला प्रशासन के वरिष्ठ पदाधिकारी, कर्मी एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

कार्यक्रम की शुरुआत नववर्ष की मंगलकामनाओं के साथ हुई। जिलाधिकारी श्री मिथिलेश मिश्र ने उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों को नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि नया साल आत्ममंथन, नए संकल्प और कार्यशैली में निरंतर सुधार का अवसर लेकर आता है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन की सफलता टीमवर्क, पारदर्शिता और जनहित के प्रति प्रतिबद्धता पर निर्भर करती है।

जिलाधिकारी ने सभी कर्मियों से अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी निष्ठा, ईमानदारी और संवेदनशीलता के साथ करने की अपील की। उन्होंने कहा कि प्रशासन और आमजन के बीच विश्वास बनाए रखना बेहद जरूरी है, जिसके लिए संवाद, जवाबदेही और संवेदनशीलता को और मजबूत करना होगा।

इस मौके पर वरिष्ठ अधिकारियों ने भी अपने विचार साझा करते हुए कहा कि बीते वर्ष जिले ने विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय प्रगति की है, जो सभी विभागों के सामूहिक प्रयास का परिणाम है। नए वर्ष में प्रशासनिक कार्यों को और अधिक समयबद्ध, प्रभावी और जनोन्मुखी बनाने का संकल्प लिया गया।

कार्यक्रम के दौरान अधिकारियों और कर्मचारियों ने एक-दूसरे को नववर्ष की शुभकामनाएं दीं और सकारात्मक कार्य-संस्कृति, आपसी सहयोग तथा समर्पण को और सुदृढ़ करने की प्रतिबद्धता जताई। सभी ने यह संकल्प दोहराया कि वर्ष 2026 में विकास कार्यों को गति देने, सरकारी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने और जनसेवा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के लिए निरंतर प्रयास किए जाएंगे।

अंत में उपस्थित सभी लोगों ने जिले के सर्वांगीण विकास, शांति, समृद्धि और सुशासन की कामना के साथ नववर्ष 2026 का स्वागत किया।