यातायात सुधार के लिए लखीसराय प्रशासन सख्त, अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू
- Post By Admin on Nov 22 2025
लखीसराय : शहर में लगातार बढ़ती अतिक्रमण और जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए जिला प्रशासन ने यातायात प्रबंधन को सुदृढ़ बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। इसी क्रम में प्रशासन ने यातायात प्रबंधन टीम का औपचारिक गठन किया है, जिसके अध्यक्ष अपर समाहर्ता श्री नीरज कुमार होंगे। टीम में जिला परिवहन पदाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक (यातायात), नगर परिषद लखीसराय के कार्यपालक पदाधिकारी, अंचल अधिकारी लखीसराय, थानाध्यक्ष कवैया तथा थानाध्यक्ष लखीसराय को सदस्य के रूप में शामिल किया गया है।
नवगठित टीम के नेतृत्व में शनिवार को शहर में व्यापक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। इस दौरान अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी तथा नगर परिषद के अधिकारी स्वयं मौके पर मौजूद रहे। अभियान की शुरुआत सुबह शहीद द्वार से की गई, जो पचना रोड तक लगभग तीन घंटे तक जारी रहा।
कार्रवाई के दौरान दुकानों के सामने अवैध रूप से बढ़ाए गए टीन शेड, अतिक्रमित निर्माण, तथा सड़क पर किए गए विभिन्न अवरोधों को हटाया गया। अधिकारियों ने बताया कि दुकानदारों को पहले भी कई बार नोटिस देकर चेताया गया था, लेकिन अनुपालन न होने पर सख्त कदम उठाना आवश्यक हो गया। नगर परिषद की टीम ने मौके पर कई दुकानदारों पर जुर्माना भी लगाया। वहीं अनुपस्थित दुकानदारों को रविवार तक स्वयं अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया गया है।
प्रशासन ने स्पष्ट चेतावनी दी कि तय समय सीमा में अतिक्रमण नहीं हटाए जाने पर पुनः बुलडोजर चलाकर निर्माण हटाए जाएंगे, साथ ही अतिरिक्त जुर्माना भी लगाया जाएगा। अभियान के दौरान सड़क किनारे लगे पोस्टर, बैनर, होर्डिंग और बोर्ड भी हटाए गए, ताकि शहर की सड़कें अधिक स्वच्छ, चौड़ी और सुगम बन सकें।
अभियान को देखने के लिए बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी मौके पर मौजूद रहे। नागरिकों ने प्रशासन की पहल का स्वागत करते हुए कहा कि इससे शहर में जाम की समस्या से काफी राहत मिलेगी। हालांकि कुछ दुकानदारों ने अधिक समय देने की मांग की, जिस पर अधिकारियों ने कहा कि बार-बार चेतावनी के बावजूद नियमों का पालन न करने के कारण कार्रवाई अपरिहार्य हो गई।
जिला प्रशासन ने यह भी बताया कि आने वाले दिनों में शहर के अन्य क्षेत्रों में भी इसी तरह के अभियान चलाए जाएंगे। साथ ही नागरिकों से अपील की गई कि वे स्वेच्छा से अतिक्रमण हटाकर प्रशासन का सहयोग करें, जिससे यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित हो सके।