लगन का हलवा पड़ा महंगा, 70 लोग पहुंचे अस्पताल

  • Post By Admin on Feb 11 2025
लगन का हलवा पड़ा महंगा, 70 लोग पहुंचे अस्पताल

मुरादाबाद : एक शिक्षक की शादी की दावत ने सबके लिए परेशानी खड़ी कर दी। ठाकुरद्वारा थाना क्षेत्र के फरीदनगर गांव में आयोजित लगन के कार्यक्रम में गाजर का हलवा खाने के बाद 70 से ज्यादा लोग फूड प्वाइजनिंग का शिकार हो गए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। इस घटना ने इलाके में अफरा-तफरी मचा दी, लेकिन अब सभी बीमार लोगों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

दावत में खाना खाने के बाद बिगड़ी तबीयत

मुरादाबाद के फरीदनगर गांव में राजपाल सिंह के बेटे विपिन कुमार की शादी का कार्यक्रम था। विपिन सरकारी स्कूल में शिक्षक हैं और उनकी शादी की दावत में आसपास के गांवों से रिश्तेदार और परिचित पहुंचे थे। शाम के वक्त, करीब पांच बजे, दावत का आयोजन किया गया, जिसमें सब्जी, मिठाई, रायता और खासकर गाजर का हलवा परोसा गया। मेहमानों ने खुशी-खुशी दावत का आनंद लिया, लेकिन इसके बाद अधिकांश लोगों ने पेट दर्द, उल्टी, दस्त और चक्कर आने की शिकायत की।

तेजी से बढ़ी बीमारी, अस्पतालों में मचा हड़कंप

देखते ही देखते, दावत खाने के बाद कई लोग बीमार हो गए और उनकी हालत बिगड़ने लगी। पेट दर्द और उल्टी दस्त के साथ गंभीर समस्या पैदा हुई। बीमार हुए लोग तुरंत पास के अस्पतालों में पहुंचे और उनके इलाज के लिए अस्पतालों में भी हड़कंप मच गया। कई लोगों की हालत नाजुक थी, जिसके बाद कुछ मरीजों को हायर सेंटर रैफर कर दिया गया।

डॉक्टरों ने किया इलाज, हालत में सुधार

इस बारे में जानकारी देते हुए स्थानीय डॉक्टर भूपेंद्र ने बताया कि बीमार पड़ने वाले अधिकतर लोगों ने हलवा खाया था, जिसकी वजह से उन्हें फूड प्वाइजनिंग का शिकार होना पड़ा। प्राथमिक उपचार के बाद अधिकांश लोगों को उनके घर भेज दिया गया है, जबकि कुछ मरीजों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती किया गया है।