मुरादाबाद में हिजबुल का आतंकी उल्फत हुसैन गिरफ्तार, बड़ी वारदात को देने वाला था अंजाम

  • Post By Admin on Mar 08 2025
मुरादाबाद में हिजबुल का आतंकी उल्फत हुसैन गिरफ्तार, बड़ी वारदात को देने वाला था अंजाम

मुरादाबाद : यूपी एटीएस (एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड) ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। एटीएस ने हिजबुल मुजाहिदीन के फरार आतंकी उल्फत हुसैन को गिरफ्तार किया है, जो पिछले 18 वर्षों से फरार था। उसे पुलिस ने कटघर थाना क्षेत्र में एक संयुक्त अभियान के तहत गिरफ्तार किया। पुलिस ने इसके ऊपर 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया था।

आतंकी उल्फत हुसैन जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले का निवासी है। जानकारी के अनुसार, उसने साल 1999-2000 के बीच पाकिस्तान से आतंकी ट्रेनिंग ली थी और भारत में घुसकर विभिन्न आतंकवादी गतिविधियों में संलिप्त था। यूपी एटीएस ने उसे मुरादाबाद में गिरफ्तार किया, जहां वह किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहा था।

मुलजिम से हथियार और विस्फोटक सामग्री बरामद

गिरफ्तारी के दौरान यूपी एटीएस को उल्फत हुसैन के पास से भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक सामग्री बरामद हुई है। इनमें दो पिस्टल (30 बोर), 12 हैंड ग्रेनेड, 39 टाइमर, 50 डेटोनेटर, 37 बैटरी, 29 किलो विस्फोटक सामग्री, 560 कारतूस और 8 मैगजीन शामिल हैं। इस बरामदी को एटीएस की बड़ी सफलता माना जा रहा है, क्योंकि यह सामग्री किसी बड़े हमले की तैयारी को दर्शाती है।

2001 में भी हुआ था गिरफ्तार, बाद में जमानत पर था फरार

उल्फत हुसैन को पहले भी 2001 में गिरफ्तार किया गया था, जब उसके पास से एके 47, एके 56, दो पिस्टल, हैंड ग्रेनेड, टाइमर, डेटोनेटर और विस्फोटक सामग्री बरामद हुई थी। उस समय उसे कोर्ट से जमानत मिल गई थी, जिसके बाद वह फरार हो गया था। इसके बाद उसके खिलाफ स्थायी वारंट जारी किया गया था। यूपी पुलिस पिछले 18 सालों से उसकी तलाश में जुटी हुई थी और अब जाकर उसे गिरफ्तार किया जा सका।

आतंकी नेटवर्क का खुलासा करने की कोशिश

अब यूपी एटीएस ने उसे गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है, जिसमें यह जानने की कोशिश की जा रही है कि वह किन आतंकवादी संगठनों और व्यक्तियों से जुड़ा था और वह कौन सी बड़ी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहा था। पुलिस अन्य संदिग्धों की तलाश भी कर रही है, जो उसके साथ मिलकर किसी बड़े हमले की तैयारी कर रहे थे।

इस गिरफ्तारी को यूपी एटीएस के लिए बड़ी कामयाबी माना जा रहा है, क्योंकि इससे आतंकी गतिविधियों में शामिल एक बड़े अपराधी को पकड़ा गया है और एक संभावित आतंकवादी हमले को नाकाम किया गया है।