कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में बाल विवाह के खिलाफ छात्राओं ने ली शपथ

  • Post By Admin on Dec 31 2025
कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में बाल विवाह के खिलाफ छात्राओं ने ली शपथ

लखीसराय : महिला एवं बाल विकास निगम, लखीसराय के तत्वावधान में बुधवार को 100 दिवसीय बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, नंदनामा में जागरूकता सह शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता नंदनामा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सुनील यादव ने की। इस अवसर पर छात्राओं को बाल विवाह के दुष्परिणामों से अवगत कराते हुए इसे एक गंभीर सामाजिक बुराई बताया गया और इसके उन्मूलन के लिए सामूहिक संकल्प दिलाया गया।

कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन महिला एवं बाल विकास निगम के जिला परियोजना प्रबंधक डॉ. मनोज कुमार सिन्हा, हब के जिला मिशन समन्वयक प्रशांत कुमार, जिला समन्वयक कन्हैया कुमार तथा विद्यालय की वार्डन सह शिक्षिका प्रीति कुमारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया।

अपने संबोधन में डॉ. मनोज कुमार सिन्हा ने कहा कि बाल विवाह न केवल सामाजिक कुरीति है, बल्कि यह कानून का भी गंभीर उल्लंघन है। इसका सीधा प्रभाव बालिकाओं के स्वास्थ्य, शिक्षा और भविष्य पर पड़ता है। उन्होंने छात्राओं से स्नातक स्तर तक शिक्षा प्राप्त करने का संकल्प लेने और समाज में जागरूकता फैलाने की अपील की। साथ ही उन्होंने जानकारी दी कि बाल विवाह की सूचना चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 या महिला हेल्पलाइन नंबर 181 पर दी जा सकती है।

मुखिया प्रतिनिधि सुनील यादव ने पंचायत को बाल विवाह मुक्त बनाने की प्रतिबद्धता दोहराते हुए कहा कि समाज के सभी वर्गों की सहभागिता से ही इस कुप्रथा को जड़ से समाप्त किया जा सकता है। वहीं, हब के जिला मिशन समन्वयक प्रशांत कुमार ने महिला सशक्तिकरण केंद्र, सखी वन स्टॉप सेंटर और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के उद्देश्यों पर विस्तार से प्रकाश डाला।

कार्यक्रम के दौरान दर्जनों छात्राओं के बीच स्वच्छता प्रबंधन किट्स का वितरण किया गया। अंत में उपस्थित सभी छात्राओं, शिक्षकों और अतिथियों ने बाल विवाह रोकने की सामूहिक शपथ ली। कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय की वार्डन प्रीति कुमारी ने किया।