हर्षोल्लास के साथ मनाई गई कांशीराम जयंती, बहुजन समाज के प्रति उनके योगदान को किया नमन
- Post By Admin on Mar 18 2025

मुजफ्फरपुर : बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के संस्थापक मान्यवर कांशीराम जी की जयंती जिले में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस अवसर पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए बहुजन समाज के उत्थान में उनके योगदान को याद किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता बहुजन समाज पार्टी के मुजफ्फरपुर जिला अध्यक्ष श्री राजेन्द्र राम ने की। मुख्य अतिथि के रूप में बसपा के प्रदेश महासचिव डॉ. विजयेश कुमार और जिग्नेश्वर जिज्ञासू उपस्थित रहे। इसके अलावा विशिष्ट अतिथि लल्लन बैठा और संत लाल राम तथा सम्मानित अतिथि परिमल चंद्र, बालक नाथ सहनी, सत्येंद्र कुमार सत्येन, श्रीराम वृष राम चकोरी सहित करीब 500 लोगों ने भाग लिया।
सभी वक्ताओं ने कांशीराम जी के सामाजिक न्याय, समानता और बहुजन उत्थान के लिए किए गए संघर्षों को रेखांकित किया। वक्ताओं ने कहा कि उनका जीवन सामाजिक परिवर्तन और दबे-कुचले वर्गों के अधिकारों के लिए प्रेरणा का स्रोत है।
इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह ने मान्यवर कांशीराम जी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके विचारों को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।